Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्‍तान में बने विवादित विज्ञापन पर भड़कीं सानिया मिर्जा

आईसीसी विश्व कप 2019 काे शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और क्रिकेट फैन्स विश्व कप का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैन्स भारत के मैच पर टीवी के सामने ही बैठे नजर आते हैं।

08:53 AM Jun 13, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 काे शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और क्रिकेट फैन्स विश्व कप का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैन्स भारत के मैच पर टीवी के सामने ही बैठे नजर आते हैं।

आईसीसी विश्व कप 2019 काे शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और क्रिकेट फैन्स विश्व कप का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैन्स भारत के मैच पर टीवी के सामने ही बैठे नजर आते हैं। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैचाें में जीत दर्ज कराई है। भारत और पाकिस्तान मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मैच से पहले दोनों देशों में विज्ञापन की लड़ाई शुरु हो गई है। 
Advertisement
सोशल मीडिया पर दोनों देशों के विज्ञापन खूब वायरल हो रहे हैं। पाकिस्‍तान ने मैच से पहले विज्ञापन बनाया है जिसमें उसने भारतीय वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन को दिखाया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान की खूब आलोचना की है। 
वहीं भारत और पाकिस्तान के विज्ञापनों पर भारत की दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने नाराजगी जताते हुए ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा निकाला है।

सानिया ने दोनों देशों के विज्ञापन पर निकाला गुस्सा 

‌दोनों देशों के विज्ञापनों पर गुस्सा निकालते हुए सानिया ने ट्विटर पर लिखा, बॉर्डर के दोनों तरफ ऐसे गंभीर विज्ञापन, सच में। आप लोगों को मैच की मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है खासकर इस बकवास के जरिए। इस मैच की तरफ से पहले से ही लोगों को काफी ध्यान है। ये केवल क्रिकेट है और अगर आपको लगता है कि इन सब से ज्यादा है इसे हासिल करें। 
सोशल मीडिया पर सानिया का यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं सानिया ने अपने ट्वीट से लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक मैच ही है। इसलिए आप सब गलत विज्ञापनों से इसकी मार्केटिंग न करें। 

यहां देखें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/MirzaSania/status/1138694896351498240

आईसीसी विश्व कप 2019 के लीग मैच में भारत और पाकिस्तान 16 जून को एक-दूसरे के साथ भिंड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर स्टा स्पोट्रर्स जो विश्व कप 2019 की इस साल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर हैं उन्होंने एक विज्ञापन बनाया था। 
फादर्स डे से इस विज्ञापन को जोड़कर दिखाया गया था। इस विज्ञापन में पाकिस्तान के पिता के रूप में भारत को दिखाया गया था। इस विज्ञापन के जबाव में पाकिस्‍तान के Jazz TV ने भी विज्ञापन बनाया। 
इस टीवी ने अपने विज्ञापन में भारतीय वायुसेना विंग कमांडर अभिंनदन को दिखाया। इस विज्ञापन में अभिनंदन के हाथ से पाकिस्तान ने कप को लेते हुए दिखाया है। दरअसल चाय के कप को पाकिस्तान ने विश्व कप का कप दिखाया है। 
Advertisement
Next Article