W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल के मेकर गांव में रोबोट बांट रहे सेनिटाइजर

केरल के मेकर गांव में दो रोबोट हैं जो कर्मचारियों के हाथों पर सेनिटाइजर देने का काम कर रहे हैं और लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे है। यहां तक कि वे नोवेल कोरोना वायरस के बारे में संदेह को भी दूर कर रहे हैं

12:18 AM Mar 19, 2020 IST | Shera Rajput

केरल के मेकर गांव में दो रोबोट हैं जो कर्मचारियों के हाथों पर सेनिटाइजर देने का काम कर रहे हैं और लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे है। यहां तक कि वे नोवेल कोरोना वायरस के बारे में संदेह को भी दूर कर रहे हैं

केरल के मेकर गांव में रोबोट बांट रहे सेनिटाइजर
केरल के मेकर गांव में दो रोबोट हैं जो कर्मचारियों के हाथों पर सेनिटाइजर देने का काम कर रहे हैं और लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे है। यहां तक कि वे नोवेल कोरोना वायरस के बारे में संदेह को भी दूर कर रहे हैं।
 
असिमोव रोबोटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयकृष्णन ने कहा कि जब से कोरोना वायरस का प्रसार महामारी का रूप से लिया है तो उन्होंने गांव के सामाने दो रोबोट को तैनात कर दिया है। गांव में करीब 600 कर्मचारी, इंटीग्रेटेड स्टार्टअप कॉप्लेक्स, टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन जोन में विभिन्न स्टार्टअप में काम करते हैं। 
जयकृष्णन ने कहा, ‘अब हम एक दशक से अधिक समय से रोबोटिक्स के क्षेत्र में हैं। हमने अब तक रोबोटिक हथियारों और अन्य सामानों की आपूर्ति की है, जिसमें कई ग्राहकों के लिए रोबोट भी शामिल हैं और इसलिए इन दो रोबोटों को लगाना यह कोई बड़ी बात नहीं है।’
 
जयकृष्णन ने कहा, ‘अब तक हमें आपूर्ति को लेकर कई कॉल आ चुकी है। हमें एक को बनाने में 15 दिन का समय लगता है और अगर बड़े ऑर्डर है तो इसकी कीमत 20 लाख से कम होगी।’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×