संजय दत्त की लाडली त्रिशाला ने स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हुए फोटो की शेयर, मान्यता ने दिल खोलकर लुटाया प्यार
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त इस वक्त अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। त्रिशाला ने स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और साथ में बॉडी पॉजिटिविटी पर एक लंबा नोट लिखा है। पोस्ट पर मान्यता दत्त का भी रिएक्शन है।
वैसे तो स्टारकिड्स
हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहने की कोशिश करते है लेकिन बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त
की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त बाकि स्टारकिड्स से थोड़ी अलग हैं। त्रिशाला फिल्म
इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखती है और उन्हें बाकि स्टारकिड्स के साथ भी कभी स्पॉट
नहीं किया जाता है।
इसके बावजूद
त्रिशाला की हर अपडेट पर उनके चाहने वाले अपनी नजरें लगाए रखते है। त्रिशाला की हर
फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर चंद की घंटो में वायरल हो जाती है और इस बार भी
त्रिशाला के शॉकिंग
ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं।
त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस
तस्वीर में वह वजन घटाने के बाद गर्व से अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करती दिख
रही हैं। त्रिशाला ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग
रही हैं। अपनी इस पोस्ट में स्ट्रेच मार्क्स दिखाने के साथ ही उन्होंने बॉडी
पॉजिटिविटी को लेकर भी कई बातें लिखी है।
त्रिशाला ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में बहुत सी इंस्पायरिंग बातें लिखी है।
उन्होंने लिखा, ‘मेरे स्ट्रेच मार्क्स इस
बात का सबूत हैं कि एक समय मेरी बॉडी तेजी से विकसित हो रही थी और मेरी स्किन उसकी
ग्रोथ को मैच कर पाने में असफल रही। इस वजह से मेरे शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स रह
गए। यह मुझे याद दिलाता है कि मेरी बॉडी उस एक्स्ट्रा स्पेस को लेने के लिए कितनी
मजबूत थी। खासकर उस वक्त जब मुझे जिंदगी के खालीपन को भरने के लिए ढेर सारे खाने
का सहारा लिया था।
त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा,
तब मैं उस खालीपन को भर रही थी ताकि मुझे खुश और
भरा हुआ फील हो। लेकिन वो मुझे बर्बाद कर रहा था। पर अब मैं खुश हूं कि आगे बढ़ गई
हूं। ये सही नहीं हैं। मैं
नहीं चाहती थी कि स्ट्रेच मार्क्स हों, लेकिन मुझे ये मिल गए और
अब मेरे हैं। मेरी लड़ाई के निशान,
जो बीते सालों के साथ
धुंधले पड़ गए हैं। पर इन्हें मैं गर्व के साथ देखती हूं।‘
त्रिशाला की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर अपना प्यार बरसा रहे है और
इसमें उनकी स्टेप मॉम मान्यता दत्त भी शामिल है। मान्यता ने कॉमेंट सेक्शन में हार्ट
और फायर इमोजी शेयर किए है। तो एक यूजर ने लिखा, ‘रिस्पेक्ट’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस पर गर्व करो मुझे भी कुछ मिला है।’ तो एक अन्य ने लिखा, ‘आप सुंदर हैं। हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा।’
बता दें कि त्रिशाला दत्त एक्टर संजय दत्त की पहली वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी
हैं। ब्रेन ट्यूमर के कारण उनका 1996 में निधन हो गया था। उसके बाद से त्रिशाला
दत्त की परवरिश उनके नाना-नानी ने अमेरिका में की। त्रिशाला दत्त एक
फिजियोथैरेपिस्ट हैं और यूएस में रहती हैं। इसके अलावा त्रिशाला अपनी स्टेप मॉम
मान्यता के साथ भी एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।