Sanjay Malhotra बने रिजर्व बैंक के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त
रिजर्व बैंक को मिला नया गवर्नर, संजय मल्होत्रा ने ली जिम्मेदारी
संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर नियुक्त किए गए हैं। वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है। मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।मल्होत्रा का कार्यकाल बुधवार से शुरू होकर तीन साल का होगा। मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे। उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स किया है। उन्होंने बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है।उनके पास 33 साल का व्यापक अनुभव है।
RBI Governor के रूप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब देश की अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों मुँह खोले खड़ी हैं. वैश्विक आर्थिक मंदी, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में अस्थिरता जैसी समस्याए केंद्रीय बैंक के सामने हैं। संजय मल्होत्रा के पास वित्तीय प्रबंधन, नीति निर्माण, और तकनीकी नवाचार का उनके पास 33 साल का व्यापक अनुभव है।