Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संजय निरुपम ने किया नामांकन, लोगों से किए लुभावने वादे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी हैं

09:17 AM Oct 29, 2024 IST | Shera Rajput

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी हैं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी हैं। आज नामांकन का आखिरी दिन था। कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कई उम्मीदवार यह दावा और वादा करते हुए भी दिखे कि अगर जनता उन्हें विजयी बनाएगी, तो वो जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए ही फैसले लेंगे।

इसी बीच, शिवसेना नेता संजय निरुपम भी आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने गोरेगांव दिंडोशी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर वो चुनाव जीतने में सफल रहे, तो जनता के हित में कई कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। यह निश्चित तौर पर मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महायुति के अन्य नेताओं ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं दिंडोशी की जनता से यही कहना चाहूंगा कि बहुत ही योग्य व्यक्ति आपके बीच आ रहा है, जिसके पास जनता की सेवा करने के साथ ही प्रशासनिक अनुभव भी है। ऐसे में आपके लिए यह अच्छा मौका है कि आप उसे सेवा का मौका दें।’

उन्होंने कहा कि मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा। विशेष तौर पर मौजूदा समय में लोग पानी और सड़क की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मैं चुनाव जीतने में सफल रहा, तो आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा, क्योंकि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है और उसके हितों का हमें मान रखना चाहिए।”

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article