W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NDA के पक्ष में आए Exit Poll पर सवाल उठाने वालों को Sanjay Nishad ने दिया मुंहतोड़ जवाब

07:08 PM Jun 03, 2024 IST | Abhishek Kumar
nda के पक्ष में आए exit poll पर सवाल उठाने वालों को sanjay nishad ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement

Sanjay Nishad: एनडीए(NDA) के पक्ष में आए एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो सभी लोग जो एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा कि वो चार जून का इंतजार करें, जब नतीजों की घोषणा होगी।

Highlights
. एक्जिट पोल पर संजय निषाद का बयान
. एनडीए के पक्ष में आए एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब
. कहा- मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा कि वो चार जून का इंतजार करें

Sanjay Nishad का बयान

एनडीए के पक्ष में आए एग्जिट पोल पर सवाल उठाने वालों को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद(Sanjay Nishad) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो सभी लोग जो एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उन्हें यही कहना चाहूंगा कि वो चार जून का इंतजार करें, जब नतीजों की घोषणा होगी। उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी का एक ऐसा संगठन है, जिसमें किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत ही कोई काम किया जाता है।  मंत्रिमंडल विस्तार से खफा संजय निषाद का यू-टर्न, बोले- बीजेपी और निषाद  पार्टी में नैचुरल दोस्ती, हम पीएम मोदी के साथ - Sanjay Nishad says BJP and  Nishad Party ...

सवाल उठाने वालों को Sanjay Nishad का जवाब

संजय निषाद(Sanjay Nishad) ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “एग्जिट पोल जनता का पोल है। इसमें किसी बाहरी पक्ष का हस्तक्षेप नहीं हुआ है। आप देख लीजिए कि इस बार कितने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए। पहले कितनी अशांति थी। जनता शांति सुख, समृद्धि चाहती है और मोदी जी यह सब कुछ लोगों को दे रहे हैं, इसलिए सभी लोग खुलकर मोदी जी को पसंद कर रहे हैं, लेकिन यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है, मगर आप कुछ भी कह लीजिए, लेकिन सत्ता में आएंगे तो मोदी ही।“  Minister Sanjay Nishad clarification on taking aarti said I am a descendant  of Nishadraj cannot hurt sentiments | Sanjay Nishad: पहले तो कार्यकर्ताओं  से मंत्री संजय निषाद ने आरती उतरवाई, वायरल होने

उन्होंने वही कहा है, जो कि वर्तमान में जनता कह रही है। जनता क्या कह रही है कि इस बार मोदी सरकार और राहुल ने भी परोक्ष रूप से यही कह दिया। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा चौंकने की जरूरत है।“

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×