For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संजय राउत ने बिधूड़ी के बयान की आलोचना की, कहा - नए संसद परिसर को ...!

03:06 PM Sep 24, 2023 IST | Alok Kumar Mishra
संजय राउत ने बिधूड़ी के बयान की आलोचना की  कहा   नए संसद परिसर को

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वह भाजपा से नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में कही गई ओछी बातों से नाराज हैं। वह नए संसद भवन के बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश की राय से भी सहमत हुए और कहा कि उन्हें अब भी पुराना भवन अधिक पसंद है। राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए भाजपा की रविवार को निंदा की। राउत ने नए संसद परिसर के बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के विचारों से सहमति जताई और कहा कि वह अब भी पुरानी इमारत से ही जुड़ाव महसूस करते हैं।

राउत ने संवाददाताओं से कहा

उन्होंने कहा कि नए संसद भवन को बनाने में काफी धन खर्च किया गया, लेकिन यह बिना ‘‘सुविधाओं’’ की ‘‘अस्त व्यस्त’’ इमारत है। बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के नेता दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर देशभर में बड़ा विवाद पैदा हो गया है। राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक लोकसभा सदस्य दूसरे सांसद को आतंकवादी और अतिवादी कहता है। वह उससे भी आगे जाकर सांसद के धर्म और जाति पर टिप्पणी करता है। यदि विपक्ष के किसी सांसद ने इस प्रकार की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होता, तो भी मेरा यही रुख होता।’’

संसद के नियम सबके लिए समान होने चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत है और इस प्रकार के व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए। नयी संसद की पवित्रता और गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।’’ राउत ने इस घटना के बाद बिधूड़ी और अली के क्रमशः भाजपा और विपक्ष के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बनने की बात को खारिज कर दिया। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘संसद के नियम सबके लिए समान होने चाहिए। आप (आम आदमी पार्टी के सांसद) राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ-साथ रजनी पटेल और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर देते हैं, लेकिन बिधूड़ी को महज एक नोटिस भेजते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Alok Kumar Mishra

View all posts

Advertisement
×