Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोविड पर बैठक बुलाकर गैर-बीजेपी राज्यों के CM पर निशाना साधना सही नहीं : संजय राउत

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोविड पर बैठक बुलाकर पेट्रोल-डीज़ल को लेकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधना सही नहीं है।

11:20 AM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोविड पर बैठक बुलाकर पेट्रोल-डीज़ल को लेकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधना सही नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेट्रोल-डीजल को लेकर राज्यों से की गयी अपील पर विपक्षी सियासत गरमा गयी है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कोविड पर बैठक बुलाकर पेट्रोल-डीज़ल को लेकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधना सही नहीं है। 
Advertisement
संजय राउत ने गुरुवार को बोलते हुए कहा, मुख्यमंत्रियों को बताया गया कि पीएम मोदी कोविड पर बैठक करेंगे। पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी ने गैर बीजेपी राज्यों के सीएम पर साधा निशाना, ये सही नहीं है। पीएम मोदी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने उन्हें जवाब दे दिया है।

ममता का प्रधानमंत्री पर पलटवार, कहा-लोगों से एकतरफा बातें करके भ्रम फैला रहे हैं PM

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना स्थित को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे विपक्षी राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की अपील की थी, ताकि जनता को महंगाई से कुछ राहत मिल सके। 
आर्थिक मोर्चे पर महाराष्ट्र के साथ भेदभाव कर रही है सरकार 
प्रधानमंत्री के इस बयान पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि, ”सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य महाराष्ट्र है, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर महाराष्ट्र के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है। 26500 करोड़ रुपए़ का जीएसटी बकाया अब तक केंद्र से नहीं मिल पाया है। केंद्र सरकार को सभी राज्यों के प्रति एक जैसा बर्ताव करना चाहिए। ”
Advertisement
Next Article