'कश्मीर में पैदा हो गए हैं 1990 के दशक वाले हालात', टारगेट किलिंग को लेकर राउत का बयान
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 370 को निरस्त करने के बावजूद कश्मीरी लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ।
12:02 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 370 को निरस्त करने के बावजूद कश्मीरी लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी के मौजूदा हालात 1990 के दशक जैसे हो गए हैं।
Advertisement
कश्मीर में बीते दिनों से लगातार हिन्दू और सरकारी कर्मचारी आतंकियों की गोली का निशाना बन रहे है। पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट, फिर हिन्दू शिक्षिका रजनी बाला, उसके बाद बैंक मैनेजर विजय कुमार और अब 17 वर्षीय दिलकुश कुमार, बीते कुछ ही दिनों में आतंकियों ने इन लोगों की हत्या कर दी।
कश्मीर : टारगेट किलिंग…दहशत में लोग, घाटी से फिर शुरू हुआ पलायन
इन हत्याओं को लेकर संजय राउत ने कहा, आज कश्मीर में वही हालात पैदा हो गए हैं जो 1990 के दशक में थे। बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, आपने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की बात की और हिंदुत्व के नाम पर उसी पर वोट हासिल किए। लेकिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने के बावजूद लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है।
कश्मीर के ताजा हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ आपात बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि घाटी में बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं। कश्मीर के अनंतनाग में सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या के बाद से सुरक्षा कैंप में रह रहे कश्मीरी पंडित पिछले 22 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
Advertisement