वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद दोस्त की तरह जुड़े रहते हैं राहुल : संजय राउत
जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत एक बार फिर राजनीति में सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं। वह लगातार किसी न किसी मुद्दे पर अपने बयान दे रहे हैं।
11:41 AM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत एक बार फिर राजनीति में सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं। वह लगातार किसी न किसी मुद्दे पर अपने बयान दे रहे हैं। उनका हालिया बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर है। राउत ने राहुल को सच्चा दोस्त बताते हुए कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं जो वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद दोस्त की तरह जुड़े रहते हैं।
संजय राउत ने सोमवार को बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राहुल गांधी ने कल मुझे फोन किया और हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि हम आपकी भलाई के बारे में चिंतित हैं और कहा कि ध्यान रखें, हम फिर से साथ काम करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं जो वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों के बावजूद दोस्त की तरह जुड़े रहते हैं। बीजेपी में भी मेरे दोस्त हैं लेकिन जब मैं जेल में था तो खुश थे, यह मुगल काल की राजनीति है।
सावरकर पर दावे को लेकर उद्धव गुट ने जताई थी नाराजगी
दरअसल हाल ही में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर दवा किया था। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा था कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे MVA में भी दरार आ सकती है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel