श्रीलंका बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट :श्रीलंका ने पहले दिन चाय काल तक 3 विकेट विकेट खो कर 181 रन बनाए
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए 92 रन की साझेदारी की।सलामी बल्लेबाज़ ओशादा फर्नांडोने ने शाहीन अफरीदी की जगह खेल रहे नौमान अली और हसन अली को शानदार चौके लगाए। इसके बाद फर्नांडो ने 21वे ओवर में नवाज़ की गेंद पर छक्का लगा कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वा अर्धशतक लगाया।
03:41 PM Jul 24, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। जहाँ श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पाकिस्तान सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चूका है।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए 92 रन की साझेदारी की।सलामी बल्लेबाज़ ओशादा फर्नांडोने ने शाहीन अफरीदी की जगह खेल रहे नौमान अली और हसन अली को शानदार चौके लगाए। इसके बाद फर्नांडो ने 21वे ओवर में नवाज़ की गेंद पर छक्का लगा कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वा अर्धशतक लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर फर्नांडो डिफेन्स करने के प्रयास में रिज़वान के हाथ कैच आउट होगये। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए कुसल मेंडिस ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 24वे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। इसके बाद लंच ब्रेक घोषित किया,लंच तक श्रीलंका 96 रन बना चुकी थी और 2 विकेट गवा दिए थे। ब्रेक के बाद क्रीज़ पर कप्तान करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज आए,जिनका यह 100वा टेस्ट मुकाबला है।

दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए सेट बल्लेबाज़ करुणारत्ने को आउट किया। यासिर शाह की गेंद पर रिवर्स सीप खेलने के चक्कर में करुणारत्ने नसीम शाह को कैच दे बैठे। करुणारत्ने ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 120 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल क्रीज़ पर आए और मैथ्यूज के साथ मिल कर अर्धशतकीय साझेदारी कर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई और चाय काल तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। मैथ्यूज ने 89 गेंदों का सामना कर के 36 रन बनाए है जिसमे 4 चौक शामिल है और चांदीमल ने 67 गेंदे खेल कर 35 रन बनाए है जिसमे उन्होंने ने 5 चौके लगाए। टी ब्रेक तक दोनों खिलाड़ी क्रीज़ पर डेट हुए है। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिए है।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए 92 रन की साझेदारी की।सलामी बल्लेबाज़ ओशादा फर्नांडोने ने शाहीन अफरीदी की जगह खेल रहे नौमान अली और हसन अली को शानदार चौके लगाए। इसके बाद फर्नांडो ने 21वे ओवर में नवाज़ की गेंद पर छक्का लगा कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वा अर्धशतक लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर फर्नांडो डिफेन्स करने के प्रयास में रिज़वान के हाथ कैच आउट होगये। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए कुसल मेंडिस ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 24वे ओवर में रन आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। इसके बाद लंच ब्रेक घोषित किया,लंच तक श्रीलंका 96 रन बना चुकी थी और 2 विकेट गवा दिए थे। ब्रेक के बाद क्रीज़ पर कप्तान करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज आए,जिनका यह 100वा टेस्ट मुकाबला है।

दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी करते हुए सेट बल्लेबाज़ करुणारत्ने को आउट किया। यासिर शाह की गेंद पर रिवर्स सीप खेलने के चक्कर में करुणारत्ने नसीम शाह को कैच दे बैठे। करुणारत्ने ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 120 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल क्रीज़ पर आए और मैथ्यूज के साथ मिल कर अर्धशतकीय साझेदारी कर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई और चाय काल तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। मैथ्यूज ने 89 गेंदों का सामना कर के 36 रन बनाए है जिसमे 4 चौक शामिल है और चांदीमल ने 67 गेंदे खेल कर 35 रन बनाए है जिसमे उन्होंने ने 5 चौके लगाए। टी ब्रेक तक दोनों खिलाड़ी क्रीज़ पर डेट हुए है। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिए है।
Advertisement
Advertisement
ReplyForward |
Advertisement