Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राउत ने किया राहुल की ‘केरोसिन’ वाली टिप्पणी का समर्थन, बोले-हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही

राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, “उन्होंने जो कहा, सच है। हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही है।”

04:25 PM May 21, 2022 IST | Desk Team

राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, “उन्होंने जो कहा, सच है। हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आईडियाज फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी  ने देशभर में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है। उनकी इस टिप्पणी को तमाम विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी के बाद अब शिवसेना ने भी इसपर अपना समर्थन जताया। 
Advertisement
राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने जो कहा, सच है। हमने भी अलग शब्दों में यही बात कही है। यह केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से देश के लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।’’
हमारे देश के लोग भयभीत…
केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए राउत ने कहा, ‘‘आप उन लोगों के खिलाफ अभियान देख सकते हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।’’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘हमारे देश के लोग भयभीत हैं और सच बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को केंद्रीय एजेंसियों की एक के बाद एक जांच का सामना करना पड़ता है।’’
दरअसल, राहुल ने शुक्रवार को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारत में आज अच्छी स्थिति नहीं है। बीजेपी ने चारों तरफ केरोसिन छिड़क रखा है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल ने BJP पर जमकर बोला हमला, कहा-भारत में आज अच्छे हालात नहीं

इस कार्यक्रम में राहुल के आलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल, TMC सांसद महुआ मोइत्रा, RJD सांसद मनोज झा और सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए। राहुल गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुखातिब होंगे और उन्हें ‘इंडिया ऐट 75’ विषय पर संबोधित करेंगे।
Advertisement
Next Article