'हमारे चेहरे की चिंता बीवियों पर छोड़ दें', Sanjay Raut के बयान पर बुरा भड़के Nitesh Rane
उद्धव ठाकरे की विदेश यात्रा पर नितेश राणे का सवाल
संजय राउत के बयान पर नितेश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि हमारे चेहरे की चिंता हमारी पत्नियों पर छोड़ दें। राणे ने शिवसेना पर सवाल उठाया कि उद्धव ठाकरे विदेश यात्रा से क्यों नहीं लौट रहे हैं, जबकि देश में गंभीर स्थिति है।
संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा था कि पहलगाम हमले को दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन सरकार कोई चिंता नहीं दिखा रही है। अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि संजय राउत हमें चाय देने के लिए सुबह नहीं उठते। हमारे चेहरे कैसे दिखते हैं, यह हमारी पत्नियों पर छोड़ दें। देशवासी अच्छी तरह जानते हैं कि हम कितना ख्याल रखते हैं। नितेश राणे ने आगे कहा कि देश की जनता जानती है कि भाजपा इस देश की परवाह करती है, इसीलिए उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है और उन्हें और उनके आकाओं (संजय राउत और उद्धव ठाकरे) को घर पर ही रखा है। ‘उद्धव ठाकरे अभी तक वापस क्यों नहीं आए?’
शिवसेना पर उठाए सवाल
वहीं नितेश राणे ने संजय राउत से जवाब मांगा कि उद्धव ठाकरे विदेश से क्यों नहीं लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि देश में इतनी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, देशवासी खतरे में हैं, लेकिन उन्होंने एक भी पोस्ट नहीं किया। क्या ये लोग पीएम मोदी और अमित शाह पर बोलेंगे?’
बता दें, इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेता मिलिंद देवड़ा ने भी यही सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब उद्धव ठाकरे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे। इसके उलट शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उस समय पीड़ितों की मदद के लिए तुरंत कार्रवाई की थी।
संजय राउत ने क्या कहा था ?
दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की तेरहवीं की रस्म भी पूरी हो गई है, लेकिन हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि पाकिस्तान से कब बदला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि जब पाकिस्तान से बदला लेने का दिन आएगा, तब हम सरकार के साथ खड़े होंगे, लेकिन इस समय अमित शाह को अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए।
देशभर में 7 मई को Mock drill, बजेंगे हवाई हमले के सायरन