Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेशी के लिए लुधियाना पहुंचे संजय सिंह ने विक्रम मजीठिया पर साधा निशाना

NULL

03:19 PM May 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पूर्व केबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा मानहानि के केस में पेशी भुगतने के लिए आज लुधियाना पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप दोहराते हुए कहा कि समस्त पंजाब जानता है कि विक्रमजीत मजीठिया नशों का सौदागर है और पंजाब की नौजवानी को बरबाद किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने केप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार को घेरा और केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की प्रशंसा भी की।

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं एमपी संजय सिंह ने आज लुधियाना में बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा उनके खिलाफ अदालत में दायर मानहानी के केस में पेश से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बात पंजाब के हर बच्चे को भी पता है कि बिक्रम ङ्क्षसह मजीठिया ही कथित रूप से नशे का सौदागर है। यह बात एसटीएफ की हरप्रीत सिंह सिद्धू की रिपोर्ट से भी साफ हो चुका है। यह रिपोर्ट काफी चौंकानेवाली है। जोकि आज संभवत: कोर्ट में रखी जाएगी। इस रिपोर्ट से साफ हो जाता है कि पंजाब में ड्रगस का धंधा ब्रिक्रम सिंह मजीठिया के सरंक्षण में चल रहा था।

उन्होंने दो जगह मुझ पर मानहानी का केस किया हुआ है तथा हमें पूरा विश्वास है कि हम इस केस को जीतेंगे। लेकिन मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह कुछ करते नहीं है। जिससे ऐसा लगता है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने चाचा अमरेंद्र सिंह को लीज पर पांच साल के लिए सरकार चलाने को दी हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा में रहते हुए मजीठिया के खिलाफ लड रहे थे और आज कांग्रेस में भी मंत्री पद पर रहते हुए अपनी लडाई जारी रखे हुए है तथा उन्हें उममीद है कि वह पंजाब की जवानी को बचाने के लिए सरकार पर दबाव बनाकर मजीठिया को जेल भिजवाने का काम करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि मीडिया के समक्ष बडी बडी बातें करने वाले संजय सिंह से जब आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगने बारे पूछा गया तो संजय सिंह बिना जवाब दिये ही तुरंत खिसक गए।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article