Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय टीम के सामने आए संजू के फैंस, सूर्य ने अपने अलग अंदाज में जीता लोगों का दिल

इस विडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. वहीं आपको बता दें कि संजू वहां के लोकल निवासी है

11:53 AM Sep 27, 2022 IST | Desk Team

इस विडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. वहीं आपको बता दें कि संजू वहां के लोकल निवासी है

भारत तीन टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मुकाबले के सीरीज के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है, जहां दोनो देश के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम जब वहां पहुंची तब वहां का माहौल कुछ अलग ही दिख रहा था. 
Advertisement
नजारा कुछ ऐसा था कि वहां एक बस में बैठे थे भारतीय टीम के खिलाड़ी और बाहर जो समर्थक थे, वो वहां के लोकर खिलाड़ी संजू सैमसन को सपोर्ट कर रहे थे. वहीं जब भारतीय टीम पहुंची तब टीम के खिलाड़ियों के सामने ही क्रिकेट फैंस ने संजू का नाम लेना शुरू कर दिए. दरअसल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में संजू सैमसन नहीं है और लोगों को उम्मीद थी कि उनको टीम में जरूर शामिल किया जाएगा. 
जिसके बाद से इस पर भारतीय सेलेक्टर्स को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा. वहीं कल जब संजू के फैंस एयरपोर्ट के बाहर संजू-संजू का नारा लगा रहे थे, तभी भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने लोगों को शांत करने का एक नया उपाय निकाला. उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर संजू की एक तस्वीर निकाली और अपने बस के विंडो सीट पर बैट कर शीशे से लोगों को दिखाया, जिसके बाद वहां खड़े फैंस ने हूटिंग करनी शुरू कर दी और सूर्य भी मुस्कुराने लगे.
इस विडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. वहीं आपको बता दें कि संजू वहां के लोकल निवासी है और उस जगह पर संजू के फैंस की तादाद काफी ज्यादा है और ऐसा होना जायज भी है.
संजू अब तक 7 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक कमश 176 और 296 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना अंतिम टी20 मुकाबला इसी साल 7 अगस्त को खेला था जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, उस मुकाबले में उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए थे और भारत उस मुकाबले को 88 रन से जीत लिया था.
Advertisement
Next Article