W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sanju Samson RR Exit: RR से अलग क्यों हुए Sanju Samson? टीम मालिक ने दी साफ वजह

11:33 AM Nov 16, 2025 IST | Anjali Maikhuri
sanju samson rr exit  rr से अलग क्यों हुए sanju samson  टीम मालिक ने दी साफ वजह
Sanju Samson RR Exit
Advertisement

Sanju Samson RR Exit: Sanju Samson का राजस्थान रॉयल्स के साथ सफर शनिवार को खत्म हो गया, जब CSK ने उन्हें आधिकारिक तौर पर ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस ट्रेड में Ravindra Jadeja और Sam Curran को दूसरी दिशा में भेजा गया। IPL की सभी 10 टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट फाइनल करने की आखिरी तारीख थी, और उसी दिन यह ट्रांसफर भी पक्का घोषित हुआ। हालांकि इसकी चर्चा कई हफ्तों से चल रही थी, और आखिरकार यह खबर हकीकत बन गई। इसी बीच Rajasthan Royals के मालिक मनोज बदाले ने साफ बताया कि आखिर क्या वजह थी जिसके चलते टीम के कप्तान Sanju Samson ने आगे बढ़ने का फैसला किया।

Sanju का Royals के साथ जुड़ाव दो दौर में रहा। वह पहली बार 2013 में RR से जुड़े और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद वह दो सीज़न Delhi Capitals के लिए खेले। 2018 में वह फिर से राजस्थान में वापस आए और 2025 तक लगातार टीम के साथ बने रहे। इस लंबे सफर में उन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई, बल्कि टीम को नेतृत्व भी दिया।

Sanju Samson RR Exit: मानसिक थकान और बदलने की जरूरत

Sanju Samson
Sanju Samson

मनोज बदाले ने एक वीडियो में बताया कि सब कुछ पिछले सीजन के आखिरी दौर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के बाद शुरू हुआ। मैच खत्म होने के बाद हुई एक Meeting में Sanju Samson ने पहली बार बताया कि वह बदलाव के बारे में सोच रहे हैं। बदाले के अनुसार, उस समय Sanju Samson मानसिक रूप से काफी थके हुए थे और लगातार दबाव के बीच उनका मन भी भारी sANJU sAMSON हो गया था।

उन्होंने कहा, “Sanju Samson ने पहली बार बताया कि वह आगे बढ़ना चाहते हैं। वह बहुत ईमानदार इंसान हैं। उस समय वह अंदर से थक चुके थे। RR उनके दिल के बेहद करीब है, और हमारे 18 साल के सबसे खराब सीजन ने उन्हें काफी प्रभावित किया।”

बदाले ने आगे कहा कि लगभग 14 साल तक RR को देने के बाद, बीच में एक ब्रेक छोड़कर, संजू को लगा कि अब एक नई शुरुआत की जरूरत है। उन्होंने कहा, “जब संजू ने यह रिक्वेस्ट की, तो मामला हमारे लिए अलग था, क्योंकि वह सीधे और सच्चे इंसान हैं। वह जैसा कहते हैं, वैसा ही महसूस करते हैं। उन्होंने फ्रेंचाइज़ी के लिए सिर्फ छक्के-चौके ही नहीं, बल्कि बहुत कुछ दिया है।”

Sanju Samson RR Exit: Social Media की बातें और टीम के अंदर का माहौल

Sanju Samson RR Exit
Sanju Samson RR Exit

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज थी कि राजस्थान रॉयल्स के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, और टीम अव्यवस्था में है। लोगों ने यहां तक कहा कि संजू और राहुल द्रविड़ का जाना इस गड़बड़ी का नतीजा है। लेकिन बदाले ने इन बातों को पूरी तरह गलत बताया।

उन्होंने कहा, “मीडिया में एक माहौल बनाया गया कि RR में सब गड़बड़ है, लोग जा रहे हैं, राहुल जा रहे हैं। लेकिन सच यह है कि टीम के अंदर ऐसा बिल्कुल नहीं महसूस हुआ। हमने एक प्लान तय किया हुआ था और हम उसी टाइमलाइन पर काम कर रहे थे। हां, एक-दो हफ्ते की देरी हुई, लेकिन माहौल शांत और सामान्य था।”

उन्होंने यह भी बताया कि संजू जैसे बड़े खिलाड़ी की ट्रेडिंग पर कई विकल्प सामने आए। उनके शब्दों में, “जब किसी खिलाड़ी का स्तर संजू जैसा हो, तो हर कोई उसमें दिलचस्पी दिखाता है। हमारे पास एक पूरी टीम थी जो हर ट्रेड ऑप्शन को ध्यान से देख रही थी। मेरी भूमिका चर्चा को आगे बढ़ाने की थी, फैसले लेने की नहीं।”

Also Read: संजू सैमसन का हुआ तबादला, रविंद्र जडेजा और नितीश राणा की भी बदली टीम, देखिए IPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×