W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संजू सैमसन का शतक, सूर्यकुमार और यानसेन के बीच हुई बहस ने टी20 मैच को बनाया हाईवोल्टेज ड्रामा

संजू सैमसन के शतक और सूर्यकुमार की गर्मागर्मी से टी20 मैच में बढ़ा रोमांच

11:29 AM Nov 09, 2024 IST | Anjali Maikhuri

संजू सैमसन के शतक और सूर्यकुमार की गर्मागर्मी से टी20 मैच में बढ़ा रोमांच

संजू सैमसन का शतक  सूर्यकुमार और यानसेन के बीच हुई बहस ने टी20 मैच को बनाया हाईवोल्टेज ड्रामा

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही पहले ही मुकाबले में संजू सेमसन के बल्ले से शानदार शतक आया और उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसेन से उनकी थोड़ी अनबन होते दिखाई दिया जिसमें बाद में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव उनका साथ देते हुए गुस्से में दिखाई दिए भारत ने डरबन में खेले गए पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का अगला मैच 10 नवंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा।

पहले टी20 में ही लाइव मुकाबले के दौरान मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन के बचाव में दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन से भिड़ गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।दरअसल, मैच के दौरान यानसेन सैमसन के बार बार पिच पर आने की हरकत से खफा थे। उन्होंने सैमसन के सामने असहमति जताई थी और इसके बाद सूर्यकुमार गुस्से में दिखाई पड़े। सूर्यकुमार के रहते सैमसन भी उस बहस में कूद पड़े। बाद में अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 15वें ओवर में घटी थी। यानसेन गेंद को पकड़ने के लिए सैमसन के बीच पिच पर आने से नाखुश थे और उन्होंने सैमसन से इसकी शिकायत की। इसके बाद सूर्यकुमार ने भी शिकायत की कि सैमसन भी इस बात से खुश नहीं हैं कि यानसेन रन लेने के दौरान सैमसन के रास्ते में आ जा रहे और उन्हें बॉल कलेक्ट नहीं करने दे रहे। सूर्यकुमार और यानसेन के बीच बहस बढ़ता देख नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गेराल्ड कोएत्जी और अंपायर बीच बचाव के लिए आए। इसके बाद सूर्यकुमार कोएत्जी से भी बहस करते दिखे। सूर्यकुमार फिर अंपायर लुबाबलो गकुमा और स्टीफन हैरिस को भी मामला समझाते दिखे।

सूर्यकुमार वैसे पिच पर हमेशा कूल नजर आते हैं। हालांकि, उन्हें पहली बार इस तरह गुस्सा होते हुए देखा गया। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टी20 जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×