For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संजू सैमसन की टी20I टीम में जगह खतरे में, ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ सैमसन का संघर्ष, टीम में बदलाव की अटकलें

05:34 AM Feb 02, 2025 IST | Darshna Khudania

इंग्लैंड के खिलाफ सैमसन का संघर्ष, टीम में बदलाव की अटकलें

संजू सैमसन की टी20i टीम में जगह खतरे में  ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी

भारतीय बल्लेबाज़ संजू सैमसन का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले चार टी20 मुकाबलों में काफी खराब रहा है। उन्होंने पहले मैच में अच्छी शुरुआत कर 26 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद के तीन मुकाबलों में सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। चौथे टी20 में वो केवल एक रन बना पाए और साकिब महमूद के हाथों आउट हुए।

इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की सीरीज में वो अब तक कुल 35 रन ही बना पाए है। तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध उनका संघर्ष काफी स्पष्ट दिख रहा है लेकिन उनके अनियंत्रित प्रदर्शन ने टी20 टीम में उनकी जगह पर कुछ सवाल खड़े कर दिए है। अगर सैमसन का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में उनकी रिप्लेसमेंट देखने पर मजबूर हो सकती है। ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें टीम में वापस बुलाया जा सकता है।

शुबमन गिल

शुबमन गिल वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज़ों में से एक हैं | हालांकि उन्होंने टी20 स्क्वाड में अपनी जगह पक्की नहीं की है। गिल भारत के लिए अब तक कुल 21 टी20 मैच खेल चुके है और 30.4 की औसत से 578 रन बना चुके है। वो इस फॉर्मेट में अब तक केवल चार बार ही 50+ स्कोर बना पाए है जो यह दर्शाता है की इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। लेकिन उनके पास टी20I में अपने रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। आगामी IPL में वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखेंगे। इस मेगा टूर्नामेंट में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने पर भारत की टी20 टीम में वापसी मिल सकती है।

रुतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते है। 28 वर्षीय बल्लेबाज़ गायकवाड़ अब तक भारत के लिए कुल 20 टी20I मैच खेलकर 633 रन बना चुके है। ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज में रुतुराज भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 59.33 औसत के साथ 356 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने उन्हें नज़रअंदाज कर दिया था। अगर IPL 2025 सीजन गायकवाड़ के लिए सफल साबित होता है और सैमसन तब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाते तो उन्हें भारत के टी20I स्क्वाड में वापस बुलाया जा सकता है।

ईशान किशन 

संजू सैमसन केवल बल्लेबाज़ी ही नहीं भारत के लिए विकेटकीपिंग भी करते है तो अगर उन्हें बाहर रखा जाता है, तो भारत उनकी जगह टॉप आर्डर में किसी अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को शामिल करने पर विचार कर सकते है। ऐसे में ईशान किशन टी20I टीम में वापसी करते हुए दिख सकते है। किशन इस फॉर्मेट के सबसे आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों में से एक है। उन्होंने 28.41 की औसत से 4916 रन बनाए हैं। इसके आलावा किशन ने अपनी पिछली टी20I अपीयरेंस में कुल 110 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इसलिए अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट सैमसन को हटाने का फैसला करती है तो टी20I में किशन की वापसी हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×