संत समिति 40 किलो पीतल, 51 किलो चांदी की ईंटें राम जन्मभूमि न्यास को देगी
अखिल भारतीय संत समिति ने राम जन्मभूमि न्यास को 40 किलोग्राम पीतल और 51 किलोग्राम चांदी की ईंटें देने का फैसला किया है। शनिवार को संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला किया गया।
01:53 PM Jan 04, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
अखिल भारतीय संत समिति ने राम जन्मभूमि न्यास को 40 किलोग्राम पीतल और 51 किलोग्राम चांदी की ईंटें देने का फैसला किया है। शनिवार को संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला किया गया।
Advertisement
Advertisement
गुजरात के आनंद में आयोजित संत समिति की बैठक में सप्तम कुबेराचार्य स्वामी अविचल दास जी को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, जबकि स्वामी जितेंद्रस्वामी और मनमोहन दास जी को महामंत्री बनाया गया।
Advertisement
समिति की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक में तीन अहम प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने से जुड़ा है। प्रस्ताव में कहा गया कि भव्य राम मंदिर बनाने के पक्ष में विश्व हिंदू परिषद और संघ परिवार जो भी निर्णय लेगा, संत समिति उसका समर्थन करेगी।
प्रस्ताव में सर्वोच्च न्यायालय के प्रति सम्मान प्रकट किया गया, और इस संघर्ष में जीवन समर्पित कर चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि राम जन्मभूमि न्यास द्वारा जुटाई गई शिलाओं का ही उपयोग मंदिर निर्माण में किया जाए।
दूसरा प्रस्ताव नागरिकता कानून से संबंधित था, जिसमें सरकार का समर्थन किया गया है। समिति ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद देते हुए सीएए और अनुच्छेद 370 पर सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने की बात कही है।
समिति ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक जिले और प्रत्येक गांव में एक संत को स्थापित करने का निर्णय भी लिया है।

Join Channel