Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सभी को खुशी देने वाले सांता ने बढ़ाई बेल्जियम की मुश्किलें,18 लोगों की मौत का बना कारण, पढ़िए पूरी खबर

सांता क्लॉस ने इस महीने की शुरुआत में 121 निवासियों और मोल, एंटवर्प के हेमलरिजेक केयर होम में 36 कर्मचारियों को संक्रमित कर दिया।

12:14 PM Dec 27, 2020 IST | Desk Team

सांता क्लॉस ने इस महीने की शुरुआत में 121 निवासियों और मोल, एंटवर्प के हेमलरिजेक केयर होम में 36 कर्मचारियों को संक्रमित कर दिया।

25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन बच्चें को सांता का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन जब सांता क्लॉस आता है तो वो बच्चों के लिए गिफ्ट लाता है, लेकिन बेल्जियम में एक सांता क्लॉस 18 लोगों के लिए मौत लेकर आया। बेल्जियम के मोल में स्थित हेमलरिजेक केयर होम में एक व्यक्ति सांता क्लॉस बनकर आया था। इस दौरान उसने बुजुर्ग लोगों के साथ समय बिताया। सांता क्लॉस ने इस महीने की शुरुआत में 121 निवासियों और मोल, एंटवर्प के हेमलरिजेक केयर होम में 36 कर्मचारियों को संक्रमित कर दिया। 
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब यह व्यक्ति सांता क्लॉस की ड्रेस पहनकर केयर होम आया था, तब उस व्यक्ति को यह नहीं पता था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है। हालांकि, बाद में जब वो बीमार पड़ा तो उसने अपना टेस्ट करवाया और उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद इस केयर होम में एक-एक करके लोग कोरोना की चपेट में आने लगे। जानकारी के मुताबिक अभी तक 121 लोग और 36 स्टाफ  संक्रमित हो चुके हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के एक दिन बाद 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
जब से केयर होम के लोग कोरोना से संक्रमित होने लगे, तभी से अधिकारियों ने यह पता लगाने की कोशिश की कि ऐसा हुआ क्यों और इसी दौरान उन्हें सांता बनकर आए व्यक्ति पर शक हुआ। केयर होम के कर्मचारी लोगों का मनोबल बढ़ाना चाहते थे, और इसलिए उन्होंने सांता क्लॉज का प्लान किया था। केयर होम के कर्मचारियों ने बताया कि जब सांता आया था, तब वह अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था। केयर होम के कर्मचारियों ने बताया कि जिस आदमी ने सांता के कपड़े पहने थे, वह वास्तव में एक चिकित्सक है जो अन्य समय पर निवासियों की देखभाल में मदद करता है। 
बता दें कि, इस शहर की जनसंख्या 35 हजार की है और लोग कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही बेल्जियम स्थित मोल के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमित सांता क्लॉस कई जगहों पर गया जिसमें बैठक कक्ष भी शामिल है। मेयर ने बताया कि शुरुआत में कहा गया कि सांता ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उपलब्ध फोटो देखकर लगता है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया था। हालांकि, बेल्जियम के टॉप वैज्ञानिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि सांता के आने से इतने लोग संक्रमित हुए हो।
Advertisement
Next Article