पैंट - टॉप में तस्वीर शेयर करने पर बुरी तरह ट्रोल हुई सपना चौधरी, फैंस दे रहे है भद्दे कमेंट्स
ये तस्वीरें एक फोटोशूट की है जो हाल ही में सपना चौधरी ने करवाया था। इन तस्वीरों में सपना पीले रंग के टॉप और हलके चॉक्लेटी रंग की पंत में नजर आ रही है। सपना तो इस तस्वीर में अदाएं दिखती नजर आयी पर फैंस को बिलकुल नहीं भायी।
08:10 AM Jun 17, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है और बीते दिनों उनके एक डांस शो में जमकर बवाल हुआ जिस वजह से सपना खूब चर्चा में रही और अब एक बार फिर सपना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन इस बार मामला ट्रॉल्लिंग का है।
Advertisement

Advertisement
जी हाँ सपना चौधरी जितना चर्चाओं में एक्टिव रहती है उतना ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे भारत में फैली है और उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी बनाई है।

बिग बॉस से आने के बाद सपना के लुक में काफी चेंज आया है और जो सपना चौधरी अपने पारम्परिक सूट सलवार के लिए जानी जाती थी वो अपने अलग ही मॉडर्न लुक में दिखती है। सोशल मीडिया पर आये दिन सपना अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती है।

लेकिन फैंस को उनका सूट सलवार वाला लुक ही पसंद है और अब जब सपना ने पंत टॉप में तस्वीर शेयर की तो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया और सपना की ट्रॉल्लिंग शुरू हो गयी।

आपको बता दें ये तस्वीरें एक फोटोशूट की है जो हाल ही में सपना चौधरी ने करवाया था। इन तस्वीरों में सपना पीले रंग के टॉप और हलके चॉक्लेटी रंग की पंत में नजर आ रही है। सपना तो इस तस्वीर में अदाएं दिखती नजर आयी पर फैंस को बिलकुल नहीं भायी।

सपना चौधरी ने इस तस्वीर में कैप्शन भी दिया है, ” अपने दिमाग में कल्पना करो , अपने दिल पर विश्वास रखो और पूरे जूनून से हासिल करो। ” अब सपना ने अपनी तरफ से तो शानदार कैप्शन लिखा पर फैंस उनकी तस्वीर पर ऐसे ऐसे कमैंट्स दे रहे है की सपना भी तंग हो जाये।

काफी कमैंट्स में सपना चौधरी को सूट सलवार वाले लुक में ही रहने की सलाह दी जा रही है और कोई उन्हें मेकअप में बूढी बता रहा है। आईये नजर डालते है इन ट्रॉल्लिंग कमैंट्स पर :
1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

Advertisement

Join Channel