धोखाधड़ी मामले में सपना चौधरी को मिली अंतरिम जमानत, 25 मई को कोर्ट में करना होगा सरेंडर !
हरियाणावी डांसर सपना चौधरी को कोर्ट से बड़ी रहत मिली है। धोखाधड़ी के पुराने मामले में सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुई। जहां उन्हें अंतरिम जमानत मिल गयी।
10:57 AM May 11, 2022 IST | Desk Team
हरियाणावी डांसर सपना चौधरी को कोर्ट से बड़ी रहत मिली है। धोखाधड़ी के पुराने मामले में सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुई। जहां उन्हें अंतरिम जमानत मिल गयी। आपको बता दे, ये मामला 2018 का है जब डांस इवेंट के नाम पर टिकट बेचकर जनता से लाखों रुपये इकट्ठा करने के बाद उन्होंने इवेंट रद्द कर दिया था। जिसके बाद सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
Advertisement
इसी केस को लेकर पेशी पर नहीं आने की वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू (NBWU) जारी किया था। सपना चौधरी कोर्ट में एनबीडब्ल्यू रीकॉल कराने के लिए पहुंची थीं। मामले पर कोर्ट ने सपना को राहत देते हुए 25 मई तक के लिए सशर्त अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है।
कोर्ट ने सपना चौधरी को जमानत देते हुए कहा कि सपना हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी। वह अपने जमानतदारों के और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी। साथ ही उनको दी गई अंतरिम जमानत का दुरुपयोग नही करेंगी। सपना चौधरी को फिर से 25 मई को कोर्ट में आत्मसमर्पण करना होगा।
दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 में लखनऊ के आशियाना इलाके के स्मृति उपवन में डांडिया नाइटलाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का टिकट 2500 रुपये था। सपना चौधरी के हजारों फैन ब्लैक में टिकट लेकर लाइव कंसर्ट में पहुंचे थे।
लेकिन अचानक सपना चौधरी ने अपना इवेंट कैंसिल कर दिया। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ था। गुस्साएं लोगों ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
Advertisement