Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सारा अली खान-फराह खान की तुकबंदी देख फैंस हुए लोट-पोट, एक्ट्रेस ने शेयर किया मस्तीभरा वीडियो

सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘नमस्ते दर्शकों’ सीरीज से एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर फराह खान और सारा वैनिटी वैन के बाहर खड़े दिखाई दे रही हैं। सारा का शायराना अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

01:04 PM Apr 27, 2022 IST | Desk Team

सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘नमस्ते दर्शकों’ सीरीज से एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर फराह खान और सारा वैनिटी वैन के बाहर खड़े दिखाई दे रही हैं। सारा का शायराना अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सैफ की लाडली
सारा अली खान उन स्टारकिड में शामिल है जिन्होंने बहुत कम वक्त में लोगों के दिलों
में अपनी एक अलग जगह बना ली हैं। सारा फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए तो फैंस के
बीच चर्चित हैं लेकिन इसके साथ वह अपने लुक और आउटफिट की वजह से भी सुर्खियों में
बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर सारा बड़ी फैन फॉलोइंग को एन्जॉय करती हैं।

Advertisement

इसी वजह से सारा
काफी एक्टिव भी नजर आती है क्योंकि वह अपने फैंस को अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए
खुद से ज्यादा से ज्यादा जोड़े रखना पसंद करती है। इस बार एक्ट्रेस फैंस को अपना
अलग ही अदांज दिखाकर हैरान कर दिया है
, सारा का शायराना अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सारा ने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल पर
नमस्ते दर्शकों
सीरीज से एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो
में फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर फराह खान और सारा वैनिटी वैन के बाहर खड़े दिखाई दे
रही हैं। वीडियो में सारा नियॉन ग्रीन क्रॉप टॉप और डेनिम पहने हुए हैं। तो वहीं
फराह भी ग्रीन और पर्पल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

वीडियो में देखा
सकते है कि सारा फैंस का अभिवादन करते हुए सारा कहती हैं
, ‘नमस्ते दर्शकों, आई एम साराऔर फराह बोलीं मैं हूं फराह। सारा अली खान आगे कहती हैं, ‘हम शूट कर रहे हैं मड में जहां पानी है खारा-खारा। ऐसा बोलते हुए सारा काफी क्यूट नजर आ रही हैं। 

इस पर फराह खान
तुकबंदी करती हैं
, ‘और हम दोनों ने
पहना है हरा हरा
। सारा ने कहा,
फराह मैम, जल्दी चलो बज रहे हैं लगभग बारह  इसके बाद फराह
फिल्म टशन का  गाना दिल हारा हारा  गाते हुए डांस करने लगती हैं। वीडियो के पीछे से करण जौहर की आवाज भी कभी-कभी सुनाई देती है।

दरअसल, सारा हाल ही में फराह खान, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के शो खतरा खतरा खतराके सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची थी। सोशल मीडिया पर फराह और
सारा की केमेस्ट्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर
रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस तो कॉमेंट कर ही रहे  है लेकिन इस फनी वीडियो पर कई सेलेब्स भी खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक पाए।

वर्क फ्रंट की बात
करें तो सारा जल्द ही भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म में काम
करने जा रही हैं। इसका डायरेक्शन
एक थी डायन
के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे। इसके अलावा सारा फिल्म अश्वत्थामा में अहम किरदार में दिखने वाली हैं, इस फिल्म
में विक्की कौशल और सारा की जोड़ी पहली बार बिग स्क्रीन पर नजर आएगी।

Advertisement
Next Article