जानिए कौन हैं वो दो सगे भाई, जिनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं सारा अली खान और जान्हवी कपूर?
हाल ही में सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने खुलासा किया था कि वह दो सगे भाइयों को डेट कर चुकीं है, जिनके नाम और पहचान का खुलासा अब हो चुका है। वे दोनों भाई कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के नाती हैं।
हर बार की तरह फिल्म मेकर करण जौहर का टॉक शो ‘कॉफी विद करण‘ का सीजन 7 भी जबसे आया है तभी से चर्चा में बना हुआ है। शो में कुछ दिन पहले
ही गेस्ट बनकर आए एक्टर रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई खुलासे किए थे।
तो वहीं इसके दूसरे एपिसोड में सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान और दिवंगत
अदाकार श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर शामिल होने पहंचे। इन दोनों ने इस शो
में आकर कई खुलासे किए। तो वहीं शो में यह भी खुलासा हुआ कि सारा और जाह्नवी दोनों
दो सगे भाईयों को डेट कर रही थीं।
कॉफी विद करण
जब से सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के दो सगे भाइयों को डेट करने की बात
सामने आई है तभी से लोग उन दो भाइयों के बारे में जानने चाहते हैं। हालांकि शो के दौरान उन दो भाइयों के नाम का खुलासा
नहीं हुआ था जिन्हें ये दोनों अदाकाराएं डेट कर रही थी। वहीं अब ऐसा माना जा रहा
है कि लाख छुपाए जाने के बाद भी उन दोनों भाइयों की पहचान हो गई है।
करण जौहर का खुलासा
दरअसल, अपने शो के दौरान करण ने कहा कि ‘अगर मैं कोरोना
से पहले के दौर की बात करूं तो मुझे नहीं पता कि आजकल आप दोनों की दोस्ती कैसी है
लेकिन मुझे याद है कि एक समय पर आप दोनों 2 भाइयों को डेट कर रही थीं। मेरा मतलब
है कि यह पुरानी बात है। लेकिन आप दोनों ने उन भाइयों को डेट किया था। और हम तीनों
में कॉमन यह है कि वो कभी मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे।‘
पहाड़िया ब्रदर्स को किया डेट!
सारा और जाह्नवी के दो भाइयों के डेट करने की बात सामने आने के बाद एक सोशल मीडिया
यूजर ने ट्वीट किया, “जो लोग इस बात से हैरान हैं कि वे दोनों भाई
कौन थे, जिन्हें सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने डेट किया है। वे
थे वीर और शिखर पहरिया, जो कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के नाती
हैं।” वीर और शिखर पहाड़िया के नाना पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे
हैं और उनके पिता संजय पहाड़िया मुंबई के एक बड़े बिजनसमैन हैं।
सारा- जाह्नवी की फोटो वायरल
बता दें कि जहां वीर पहरिया को सारा अली खान ने डेट किया था तो वहीं शिखर को जाह्नवी
ने डेट किया था। इसके अलावा काफी समय पहले सारा और जान्हवी की शिखर और वीर के साथ फोटोज़
भी वायरल हो चुकी हैं। इतना ही इन खबरों के बाद सारा-वीर और शिखर-जाह्नवी की कुछ
फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें जान्हवी कपूर अपने
एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहरिया के साथ पोज देती नजर आईं। इतना ही नहीं, दोनों की लिपलॉक फोटो ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है।