हेयर स्टाइलिस्ट संग सारा अली खान ने कर दी ये हरकत, फिर हुआ कुछ ऐसा यकीन करना हुआ मुश्किल
बॉलीवुड की मजाकियां और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली सारा अली खान अक्सर अपने हरकतों और अपने बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।ही इसी बीच सारा अली खान की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।जिसमें वो अपने हेयर स्टाइलिस्ट संग डांस करती नजर आ रही हैं।
05:09 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड की मजाकियां और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली सारा अली खान अक्सर अपने हरकतों और अपने बयानों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपने फैंस के लिए कई मजेदार वीडियो और फोटोज डालती रहती हैं। वही इसी बीच सारा अली खान की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। वही सारा की हरकतों को देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं।
Advertisement

दरअसल एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने हेयर स्टाइलिस्ट संग डांस करती नजर आ रही हैं। जहां सारा के हेयर स्टालिश उनके बालों को संवारने में लगे थे, वहीं सारा ने अचानक ही डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो में सारा अली खान पहले ‘बाहों में चले आ’ गाने पर रोमांटिक डांस करती नजर आती है फिर अचानक से ‘टिंकू जिया’ गाने पर सड़क के बीचों-बीच हेयर स्टालिश के साथ नाचने लगती हैं, वही जितना मजेदार ये वीडियो है उतना ही सारा ने इसका कैप्शन भी मजेदार लिखा है-
उन्होंने लिखा है, ‘अपीयरेंस बनाम रियलिटी का सबसे सटीक रूप! वाइल्ड और क्रेजी तो सिर्फ हमारी मानसिकता होती है।’ वह सिर्फ इकलौते हैं जो उनके साथ इस तरह की ‘एबनॉर्मलिटी’ में साथ देते हैं।’ सारा ने आगे लिखा है, ‘हम हकीकत में साधारण लोग हैं, लेकिन फिलहाल हमें लोकेलिटी पर कब्जा करते हुए देखें।’

Advertisement
वही वीडियो में सारा ने ऑरेंज रंग के लहंगे में नजर आ रही है। अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकमर कमेंट बाजी कर रहे हैं। कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो कोई उन्हें नौटंकी कह रहा है।

वही इस वीडियो पर लोग जमकर हार्ट वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही लक्ष्मन उतेकर की फिल्म में नजर आएंगी,जिसमे उनके साथ विक्रांत मैसी दिखाई देंगे। इसके अलावा ‘गैसलाइट’ भी सारा की अपकमिंग फिल्म है।
Advertisement