Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पैपराजी की इस हरकत से भड़की सारा अली खान, गुस्से में एक्ट्रेस ने जमकर लगाई फटकार

कुछ दिन पहले करीना कपूर खान को पैपराजी पर चिल्लाते हुए स्पॉट किया गया था। अब करीना के बाद सैफ की लाडली सारा अली खान को भी पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

12:16 PM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

कुछ दिन पहले करीना कपूर खान को पैपराजी पर चिल्लाते हुए स्पॉट किया गया था। अब करीना के बाद सैफ की लाडली सारा अली खान को भी पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत ही कम स्टार्स है जो पैपराजी को देखकर खुश होते
है और उनके साथ अच्छे से बर्ताव भी करते हैं लेकिन लगता है कि अब वो लोग भी
पैपराजी से नाराज हो गए है। हम ऐसा यूं ही नहीं बोल रहे है, कुछ दिन पहले करीना
कपूर खान को पैपराजी पर चिल्लाते हुए स्पॉट किया गया था जबकि करीना उन
अभिनेत्रियों में से है जो हमेशा पैपराजी को स्पेशल रुककर पोज देती हैं। अब करीना
के बाद सैफ की लाडली सारा अली खान को भी पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया। जिसका
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Advertisement

बता दें कि सारा उन स्टार्स किड्स में से हैं जिन्हें पैपराजी बेहद पसंद करते
हैं। सारा को अक्सर ही पैपराजी से हाथ जोड़कर और मुस्कुराते हुए बात करते देखा गया
है। उनकी यही अदा हर किसी को बहुत भाती है। लेकिन इस बार सारा फोटोग्राफर्स पर
भड़कती नजर आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से
बाहर आती हैं और वहां मौजूद पैपराजी के बीच उनकी अच्छी तस्वीर लेने की होड़ मच
जाती है।

तभी इस भीड़-भाड़ में सारा अली खान को एक शख्स से टक्कर लग जाती है। जिसके बाद
सारा फुर्ती से कार में बैठ जाती है। सारा के कार में बैठने के बाद पैपराजी उनसे
एक फोटो की रिक्वेस्ट करते हैं तो सारा गुस्से में अपनी बात सामने रखती हैं। पैपराजी
की रिक्वेस्ट सुनकर सारा बोलती है कि फिर आप लोग धक्का मारने लगते हैं। इतना बोलकर
सारा वहां से चली जाती है।

वीडियो को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर गए
है। कॉमेंट सेक्शन में फैंस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा
है
, ‘कभी कभी सच में यह सब बर्दाश्त के बाहर ही होता है.एक दूसरे यूजर का कहना है,
ये पैप्स कई बार ऐसी
चीजें कर देते हैं कि लोग ना चाहकर भी रिएक्शन देने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की
अनटाइटल्ड फिल्म में लीड रोल निभाने वाली हैं। फिल्म में वह विक्की कौशल के अपोजिट
नजर आएंगी। इसके अलावा सारा को
नखरेवालीऔर गैसलाइटमें भी देखा जाएगा।

 

Advertisement
Next Article