सारा अली खान ने दादी शर्मिला टैगोर को अपने ही अंदाज में किया याद, कश्मीर से सामने आई एक्ट्रेस की तस्वीरें
सारा भी अपने फैंस के लिए अपनी हर ट्रिप और फिल्म से जुड़ी हर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इस बार भी सारा ने अपनी कश्मीर ट्रिप से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में सारा कभी पहाड़ों पर तो कभी नदी किनारे बैठकर कैमरे को पोज देती दिख रही हैं।
सारा अली खान का नाम
उन स्टारकिड्स में आता है जिनकी फैन फॉलोइंग बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को मात देती
है। सोशल मीडिया पर सारा के चाहने वाले उनकी हर फोटो और वीडियो को कुछ ही वक्त में
वायरल कर देते है। एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए अपनी हर ट्रिप और फिल्म से जुड़ी हर
फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इस बार भी सारा ने अपनी कश्मीर ट्रिप से कुछ
तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम
हैंडल पर कश्मीर में स्थित पहलगाम
से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इन
तस्वीरों में एक्ट्रेस मैरून कलर की
जैकेट और ट्राउजर पहने हुए दिख रही हैं। अपनी फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने
कैप्शन में अपनी दादी शर्मिला टैगोर के फेमस गाने का जिक्र करते हुए लिखा, “कश्मीर की कली गलियों में वापस आ चुकी है। अब मैं ट्रेकिंग
पर जा रही हूं।”
इन तस्वीरों में सारा
कभी पहाड़ों पर तो कभी नदी किनारे बैठकर कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। एक फोटो
में एक्ट्रेस अपने कैंप के
बाहर खड़े हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, सैफ की लाडली को टैकिंग का काफी शौक हैं और
वह अपने इसी शौक के चलते सारा फिल्मों से वक्त निकालकर अक्सर टैकिंग पर जाती दिखाई
देती हैं।
सारा को आखिरी बार आनंद एल राय की निर्देशित फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था।
इस फिल्म में एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय
कुमार और धनुष लीड रोल में थे। अब जल्द ही एक्ट्रेस लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं।
इस
फिल्म में पहली बार सारा और विक्की एक साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले
हैं।इन
सबके अलावा सारा डायरेक्टर पवन कृपलानी की फिल्म गैसलाइट में भी नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में है। दोनों पहली बार किसी
फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
फिल्म में सारा के साथ काम करने को लेकर एक्टर ने
एक इंटरव्यू में कहा कि “सारा ऊर्जा से भरपूर है, अद्भुत है। अपने काम के प्रति उनका नजरिया, दुनिया को देखने का उनका नजरिया कितना ताज़ा है।” इस
फिल्म में सारा और विक्रांत के
अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में होंगी।