वेकेशन की बोल्ड फोटोज शेयर कर सारा अली खान ने ढ़ाया कहर, पहली तस्वीर पर ठहर गई सबकी नजर
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली फोटो पर हर किसी नजरें अटक गई है। सारा को मोनोकिनी में देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और कुछ लोग क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम लेकर कॉमेंट कर रहे हैं।
सारा अली खान अपनी
फिल्मों और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन सबके अलावा अपने स्वाभाव
को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। सारा सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती है और अपनी हर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। इस
बार सारा ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर कर यूजर्स को हैरान कर दिया है।

सारा अली खान ने
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी चार फोटो शेयर की है जो उनके पहले ट्रैवेल के दौरान की हैं। फर्स्ट फोटो में सारा
ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने बेंच पर आंखे बंद कर अकेले बैठकर आराम करती नजर आ रही
हैं। अपने इस बोल्ड लुक में भी सारा काफी दिलकश लग रही हैं। हर किसी की नजर सारा
द्वारा शेयर की पहली फोटो पर ठहर गई है।
दूसरी तस्वीर में वह ब्रालेट और शॉर्ट्स पहनकर पेड़ पर खड़ी होकर पोज रही हैं।
तीसरी फोटो में वह ध्यान की मुद्रा में हैं। आखिरी फोटो में सारा खूबसूरत
पहाड़ियों के बीच खड़ी हैं। उनकी ये फोटो वाकई काफी प्यारी लग रही है। फोटो को शेयर
करते हुए सारा ने कैप्शन में विंसेंट वान गाग की कुछ लाइन लिखी है कि, “और फिर, मेरे पास प्रकृति और कला और कविता है, और यदि वह पर्याप्त नहीं है,
तो क्या पर्याप्त है?”

सारा की पोस्ट पर फैंस उनकी जमकर
तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर एक्ट्रेस को टीज
करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। बता दें कि बीतों कुछ वक्त से सैफ अली खान की लाडली
का नाम क्रिकेटर शुभमन संग काफी जोड़ा जा रहा है। दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें
भी इंटरनेट पर सामने आ चुकी है जिसके बाद से लोग दावा कर रहा है कि सारा और शुभमन
एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।





वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही विक्की कौशल संग निर्देशक
लक्ष्मण उतरेकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। बीतों दिनों दोनों स्टार्स की
फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी। इसके अलावा एक्टर विक्रांत मेसी के
साथ सारा फिल्म गैसलाइट में दिखने वाली हैं। डायरेक्टर कानन अय्यर ने अपनी 1942 के
भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म में भी सारा को कास्ट किया है।

Join Channel