W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेकेशन की बोल्ड फोटोज शेयर कर सारा अली खान ने ढ़ाया कहर, पहली तस्वीर पर ठहर गई सबकी नजर

सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली फोटो पर हर किसी नजरें अटक गई है। सारा को मोनोकिनी में देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और कुछ लोग क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम लेकर कॉमेंट कर रहे हैं।

10:45 AM Nov 12, 2022 IST | Desk Team

सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली फोटो पर हर किसी नजरें अटक गई है। सारा को मोनोकिनी में देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और कुछ लोग क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम लेकर कॉमेंट कर रहे हैं।

वेकेशन की बोल्ड फोटोज शेयर कर सारा अली खान ने ढ़ाया कहर  पहली तस्वीर पर ठहर गई सबकी नजर

सारा अली खान अपनी
फिल्मों और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन सबके अलावा अपने स्वाभाव
को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। सारा सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती है और अपनी हर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। इस
बार सारा ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर कर यूजर्स को हैरान कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

सारा अली खान ने
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी चार फोटो शेयर की है जो उनके पहले ट्रैवेल के दौरान की हैं। फर्स्ट फोटो में सारा
ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने बेंच पर आंखे बंद कर अकेले बैठकर आराम करती नजर आ रही
हैं। अपने इस बोल्ड लुक में भी सारा काफी दिलकश लग रही हैं। हर किसी की नजर सारा
द्वारा शेयर की पहली फोटो पर ठहर गई है।

Advertisement

दूसरी तस्वीर में वह ब्रालेट और शॉर्ट्स पहनकर पेड़ पर खड़ी होकर पोज रही हैं।
तीसरी फोटो में वह ध्यान की मुद्रा में हैं। आखिरी फोटो में सारा खूबसूरत
पहाड़ियों के बीच खड़ी हैं। उनकी ये फोटो वाकई काफी प्यारी लग रही है। फोटो को शेयर
करते हुए सारा ने कैप्शन में विंसेंट वान गाग की कुछ लाइन लिखी है कि, और फिर, मेरे पास प्रकृति और कला और कविता है, और यदि वह पर्याप्त नहीं है,
तो क्या पर्याप्त है?”

 सारा की पोस्ट पर फैंस उनकी जमकर
तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर एक्ट्रेस को टीज
करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। बता दें कि बीतों कुछ वक्त से सैफ अली खान की लाडली
का नाम क्रिकेटर शुभमन संग काफी जोड़ा जा रहा है। दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें
भी इंटरनेट पर सामने आ चुकी है जिसके बाद से लोग दावा कर रहा है कि सारा और शुभमन
एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही विक्की कौशल संग निर्देशक
लक्ष्मण उतरेकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। बीतों दिनों दोनों स्टार्स की
फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी। इसके अलावा एक्टर विक्रांत मेसी के
साथ सारा फिल्म गैसलाइट में दिखने वाली हैं। डायरेक्टर कानन अय्यर ने अपनी 1942 के
भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म में भी सारा को कास्ट किया है।

 

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×