Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सारा अली खान के हाथ लगी बड़े बैनर की पीरियड फिल्म, देशभक्ति सिखाती नजर आएंगी एक्ट्रेस

सारा अली खान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक पीरियड फिल्म में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन एक थी डायन के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे। देशभक्ति से प्रेरित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मैटिक एंटटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

04:40 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team

सारा अली खान 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक पीरियड फिल्म में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन एक थी डायन के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे। देशभक्ति से प्रेरित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मैटिक एंटटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म अतरंगी रे में अपने अभिनय से दर्शकों को आलोचकों का इंप्रेस करने के बाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। सारा उन
स्टारकिड में शामिल है जो अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते है।
सारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। 

Advertisement

यहीं वजह है कि वो अपने फैंस से जुड़े रहने
के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ
गई है। केदारनाथ और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद
एक फिर एक्ट्रेस के हाथ एक बहुत बड़ी फिल्म लग गई है। सारा अली खान अपनी आगामी
फिल्म में एक और अहम किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक
पीरियड फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है। फिल्म एक थी डायन के निर्देशक कानन अय्यर
इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे, इस फिल्म को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म
पर दिखाया जाएंगा। फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। देशभक्ति से
प्रेरित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मैटिक एंटटेनमेंट के बैनर तले किया जा
रहा है।

सैफ की लाडली को
आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था। इस फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू
का किरदार निभाया है
, जिसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हो जाती है।
फिल्म को पिछले साल क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस
फिल्म अक्षय कुमार और धनुष भी अहम रोल में नजर आए थे, फिल्म को दर्शकों ने काफी
पसंद किया था। साथ ही इस फिल्म में सारा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी।

वर्कफ्रंट की
करें तो सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल
अश्वत्थामा में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म महाभारत के योद्धा
अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। इस
फिल्म के जरिए दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस लक्ष्मण उकेटा की अनटाइल्टड फिल्म में नजर आने वाली हैं।

 

Advertisement
Next Article