Sara ali Khan पर लगा सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छूने का इल्जाम, बेकसूर मर्दो की सुरक्षा पर होने लगी बात
बता दें कि ये वीडियो कई दिन पुराना है लेकिन एक बार फिर इसपर चर्चा होने लगी है। दरअसल वीडियो को देख सारा पर नशे में धुत होकर एक सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छूने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बेकसूर मर्दों के सुरक्षा के मुद्दे पर बात होने लगी है।
हाल ही में सोशल
मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में सारा अपनी
दोस्त संग किसी रेस्तरां में जाती देखी गई थी। हालांकि वीडियो में सारा लड़खड़ाते
हुए चल रही हैं जिसको देख नेटिजन्स सारा पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते दिखें। बता दें कि ये वीडियो कई दिन पुराना है लेकिन एक बार फिर इसपर चर्चा होने
लगी है। दरअसल वीडियो को देख सारा पर नशे में धुत होकर एक सिक्योरिटी गार्ड को गलत
तरीके से छूने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बेकसूर मर्दों के
सुरक्षा के मुद्दे पर बात होने लगी है।
सारा अली खान
अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते स्पॉट की जाती है। ऐसा ही कुछ दिन पहले भी देखने
को मिला। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो था। इस
वीडियो में सारा और उनकी दोस्त और ‘मलाल’ फिल्म की एक्ट्रेस शरमिन सेगल नजर आ रही थी। इस
वीडियो में सारा और शरमिन एक दूसरे का हाथ पकड़े चलती दिखाई दे रही थी।
वीडियो में सारा
अपनी दोस्त का हाथ पकड़कर संभल-संभल कर चलती दिख रही थी। जैसे ही दोनों पैपराजी के
सामने आते ही है वैसे ही सारा मीडिया की ओर हाथ उठाकर वेव करती हैं। जिसके बाद
दोनों रेस्टोरेंट के लिए मुड़ जाते हैं। रेस्टोरेंट के बाहर सिक्योरिटी गार्ड खड़ा
होता जिससे सारा का हाथ टच होता है। अब इस पर यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे
हैं।
सोशल मीडिया पर बेकसूर
मर्दो के सुरक्षा की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत अगर
किसी मर्द ने की होती तो बवाल मच जाता। इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह हरकत अगर गार्ड ने की होती तो शायद उसकी नौकरी चली जाती। लेकिन जब यही काम
उसके साथ हुआ तो उसे भी न्याय मिलने का हक है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने तो
ये तक कह दिया है कि सिक्योरिटी गार्ड ने सारा को अंदर जाने के लिए जगह दी। बावजूद
इसके सारा इसके बगल से होकर गुजरती है तो उसे गलत तरीके छुती हैं। बता दें कि इस
पूरे मामले पर अभी तक सारा की तरफ से सफाई नहीं आयी है। लेकिन ऐसे आरोपों के बीच
हम उम्मीद करते है सारा इस मुद्दे पर सफाई जरुर पेश करेंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो
सारा बहुत जल्द विक्की कौशल संग अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वो
विक्रांत मैसी संग फिल्म गैसलाइट में भी दिखाई देंगी।