देश में बेकाबू होते कोरोना पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने संसद का आपात सत्र बुलाने की मांग की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया कि देश में कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए संसद का दो दिवसीय आपात सत्र बुलाया जाए।
01:39 PM Apr 19, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया कि देश में कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए संसद का दो दिवसीय आपात सत्र बुलाया जाए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘अस्पतालों में बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है और न ही ठीक तरीके से टीकाकरण हो रहा है। आज की परिस्थिति ऐसी बन गई है कि श्मशान और कब्रस्तान भी भर चुके हैं।’’
Advertisement
तिवारी ने आग्रह किया, ‘‘भारत के राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल संसद का दो दिवसीय आपात सत्र बुलाइए ताकि सारी परिस्थिति को संज्ञान में लिया जा सके और एक व्यापक रणनीति तैयार की जा सके।’’
Advertisement
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि कहीं हालत ऐसी न बन जाए कि सबकुछ पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर निकल जाए।’’ गौरतलब है कि देश में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 2,73,810 नए मामने सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई। इसके साथ ही 1,619 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हुई।
Advertisement

Join Channel