W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्रीडम फाइटर के रोल में नजर आएंगी सारा अली खान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ए वतन में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। सारा अली खान इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी।

02:37 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ए वतन में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म इसी साल सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। सारा अली खान इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी।

फ्रीडम फाइटर के रोल में नजर आएंगी सारा अली खान  इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सारा अली खान ने
बहुत कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग
किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। सारा ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड
डेब्यू किया था। उस फिल्म में सारा की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।
उसके बाद सिम्बा और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में सैफ की लाडली ने अपने अभिनय से
लोगों का दिल जीत ले लिया है। वहीं जल्द ही अब सारा एक फ्रीडम फाइटर के किरदार में
नजर आने वाली हैं।

Sara Ali Khan Topped In 10 standard and got full marks in science | Sara  Ali Khan ने दसवीं क्लास में किया था टॉप, इस Subject में मिले थे 100 पर्सेंट  मार्क्स | Hindi News,

फिल्म इंडस्ट्री के
मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ए वतन में सारा अली खान एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा की पहली
फ्रीडम फाइटर फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज के लिए
एक्ट्रेस ने तैयारी शुरु कर दी है, सार पहली बार वास्तविक किरदार निभाने को लेकर
काफी एक्साइटेड है।

Sara Ali Khan sizzles in bikini pool photo shared from İstanbul see all hot  bikini looks | Sara Ali Khan in Bikini: नीली पीली बिकिनी पहन पूल में उतरीं सारा  अली खान,

बता दें कि इस फिल्म में सारा अली खान फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभाने
वाली हैं। फिल्म का फोकस मुख्य रूप से उषा मेहता के रेडियो स्टेशन शुरू करने पर
केंद्रित होगा, जिसे कांग्रेस
रेडियो कहा जाता है। साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस रेडियो स्टेशन ने
कुछ महीनों तक काम किया था।

Usha Mehta Biography in Hindi | उषा मेहता जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा और इसका
प्रीमियर सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म एक थी
डायन बनाने वाले कन्नन अय्यर ने किया है, जबकि इसकी कहानी दरब फारूकी द्वारा लिखी गई है। खास बात ये है कि उषा मेहता के
जीवन पर बनने वाली यह अकेली फिल्म नहीं है।

Karan Johar is fed up as newer actors demand Rs 20 30 crore ss - करण जौहर  नए एक्टर्स से परेशान, बोले- 'बॉक्स ऑफिस पर प्रूव करना है लेकिन फीस करोड़ों  में

गौर करने वाली बात ये है कि केतन मेहता भी उनकी बायोपिक पर काम कर रहे हैं,
जिसका टाइटल फ्रीडम रेडियो रखा गया है। उषा मेहता केतन मेहता की बुआ थीं। पिछले
साल एक इंटरव्यू में केतन मेहता से करण जौहर के इसी विषय पर फिल्म बनाने के बारे
में पूछा गया था। जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, ‘मैं करण को शुभकामनाएं देता हूं, मैं व्यक्तिगत रूप से
जिम्मेदार महसूस करता हूं कि उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और यथासंभव प्रस्तुत
की जाती है। यह एक पारिवारिक विरासत है।‘

 

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×