Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Switzerland में मस्ती करते दिखें Sara और Ibrahim का, खींची भाई की ऐसी फटोज़

इब्राहिम ने शेयर की स्विट्जरलैंड में सारा के साथ मस्ती की तस्वीरें

06:20 AM Apr 14, 2025 IST | IANS

इब्राहिम ने शेयर की स्विट्जरलैंड में सारा के साथ मस्ती की तस्वीरें

सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। सारा अपने भाई के लिए फोटोग्राफर बनकर उसकी बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं। इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह और सारा मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फैंस इस भाई-बहन की जोड़ी के करीबी रिश्ते को पसंद करते हैं।

स्विट्जरलैंड में सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। सारा अपने भाई के लिए फोटोग्राफर बन गई हैं और उसके खास पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं। इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह और सारा साथ में मस्ती करते दिखे। फैंस को इस भाई-बहन की जोड़ी का रिश्ता बहुत पसंद आ रहा है।सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के लिए फोटोग्राफर बन गई हैं। सारा अपने भाई इब्राहिम के बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि इब्राहिम अली खान ने इसकी तस्वीरे स्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर कीं जिसमें भाई-बहन का बॉन्ड सभी का दिल जीत रहा है। आल्प्स में छुट्टियां मना रहे ये दोनों फैंस को भी अपनी जर्नी के अपडेट्स दे रहे हैं।

रविवार को इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए पोज देते दिखे। दूसरी तस्वीर में सारा और इब्राहिम साथ बैठे नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में इब्राहिम कैमरे की ओर देख रहे हैं।

भाई-बहन की यह जोड़ी एक करीबी रिश्ता साझा करती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुनहरे पलों की झलकियां प्रशंसकों से शेयर करते हैं। फैंस भी इस सिब्लिंग बॉन्ड के मुरीद हैं।

पिछले महीने, सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था। साथ ही इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर प्यारा सा संदेश शेयर किया था। उन्होंने इब्राहिम की फिल्म का एक क्लिप शेयर किया। यह क्लिप उनकी पहली फिल्म “नादानियां” की विशेष स्क्रीनिंग का था।

सारा ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, “मेरे छोटे भाई, मैं हमेशा तुम्हारा साथ देने का वादा करती हूं और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनूंगी। तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते हुए देखेगी। फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है…”

“नादानियां” को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने सराहा तो कइयों ने खामियां भी निकालीं। इस दौरान भी सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मजबूती से खड़ी रहीं।

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर म्यूजिक वीडियो री शेयर करते हुए लिखा था, ‘भाई, तुम धमाका करना कब बंद करोगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article