सारा खान को फिर हुआ प्यार, अब इस पायलट को डेट कर रही है बिदाई फेम एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस सारा खान की लव लाइफ बड़ी ही ड्रामेटिक रही है। उनकी ज़िन्दगी में कई लोग आये लेकिन एक्ट्रेस को वो प्यार और ख़ुशी नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी। लेकिन अब खबर आई है कि एक्ट्रेस की ज़िन्दगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा और शांत्नु सोशल मीडिया के जरिए मिले और फिर दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक सारा और शांत्नु करीब एक साल से एक-दूसरे से डेट कर रहे हैं। शांत्नु पायलट हैं और दोनों ही एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं। यही वजह है कि सारा ने लॉक अप के जेल में शिवम शर्मा के प्रपोजल को सीरियसली नहीं लिया था।
इतना ही नहीं सारा ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी इस शो में कुछ खुलासा नहीं किया था। सारा अब अपने रिश्ते को ऑफिशयल करना चाहती हैं। दोनों ने हाल ही में साथ में ईद सेलिब्रेट की। इसके अलावा दोनों साथ में म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं।