टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sara Khan Wedding : ‘रामायण’ के लक्ष्मण की बहू बनीं सारा खान, 4 साल छोटे कृष पाठक से रचाई दूसरी शादी

04:35 PM Dec 06, 2025 IST | Sneha Rai
Sara Khan husband- Source : Social Media

Sara Khan Wedding  : टीवी एक्ट्रेस Sara Khan एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी दूसरी शादी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। 36 साल की सारा खान ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड कृष पाठक से 5 दिसंबर को शादी रचाई। यह शादी न सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ का बड़ा अध्याय है, बल्कि इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कृष प्रसिद्ध टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। इस तरह सारा खान अब ‘लक्ष्मण’ की बहू बन चुकी हैं और फैन्स उन्हें इस नए रिश्ते की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

Advertisement

Sara Khan husband : 4 साल छोटे कृष को चुना जीवनसाथी

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

Sara Khan और कृष पाठक की लव स्टोरी पिछले काफी समय से चर्चा में थी। दोनों की उम्र में 4 साल का अंतर है, लेकिन दोनों के बीच की केमिस्ट्री हमेशा ही शानदार रही है। सारा जहां 36 साल की हैं, वहीं कृष 32 के हैं। इसके बावजूद दोनों ने साबित किया कि प्यार उम्र नहीं देखता, बल्कि समझ और साथ को देखता है। सारा ने कई इंटरव्यूज में कहा था कि कृष उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं और दोनों एक-दूसरे की ज़िंदगी में बहुत पॉजिटिव एनर्जी लेकर आते हैं।

हिंदू रीति-रिवाज़ों से हुई शादी, परिवार और दोस्त बने गवाह

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

शादी मुंबई में एक निजी समारोह में हुई, जहां दोनों के परिवार और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार मौजूद रहे। सारा और कृष ने हिंदू परंपराओं के अनुसार सात फेरे लिए। दुल्हन बनीं सारा खान खूबसूरत लाल और सुनहरे लहंगे में नजर आईं, जबकि कृष पाठक ने क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दोनों की मुस्कान और खुशी साफ झलक रही है। फैंस ने इस जोड़ी को “Made For Each Other” बताया।

Sunil Lahri bahu Sara Khan : सुनील लहरी के घर की बहू बनीं सारा खान

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

कृष पाठक के पिता सुनील लहरी, जिन्हें ‘रामायण’ में लक्ष्मण के किरदार के लिए लोग आज भी याद करते हैं, इस शादी से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे और बहू को आशीर्वाद देते हुए लिखा “दोनों को प्यार और खुशियों भरी लंबी जिंदगी की शुभकामनाएं। सारा हमारे परिवार का हिस्सा बनकर घर में रौनक ले आई है।” यह पोस्ट देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए और उन्होंने इसे सारा की नई शुरुआत के लिए शुभ संकेत बताया।

Sara Khan second marriage : सारा खान की दूसरी शादी पहली शादी भी रही थी चर्चा में

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

Sara Khan की पहली शादी एलि मर्चेंट से हुई थी, जो टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चा का विषय बनी थी। शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सारा ने अपने करियर और खुद पर फोकस किया। अब कृष के साथ उनकी इस नई जिंदगी को देखकर फैंस काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह रिश्ता हमेशा मजबूत रहे।

Sara Khan Wedding : वे़डिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

5 दिसंबर की रात से ही इन दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और कृष से उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आती है। टीवी के कई सितारे जैसे कि दीपिका सिंह, रुबीना दिलैक, निशांत मलकानी और कई अन्य एक्टर्स शादी में शामिल हुए और इस नए कपल को आशीर्वाद दिया। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं “Congratulations Sara!” “Welcome to Ramayan family!” “Krish and Sara look perfect together.”

फैंस और इंडस्ट्री से मिल रही ढेरों बधाइयां

Sara Khan Wedding- Source : Social Media

Sara Khan टीवी की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है। ‘बिदाई’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा आज भी दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से हैं। उनकी शादी को लेकर फैन्स जितने एक्साइटेड हैं, उतना ही इंडस्ट्री का भी प्यार उन्हें मिल रहा है। अंत में, सारा खान और कृष पाठक की यह खूबसूरत जोड़ी हर तरफ से प्यार और आशीर्वाद पा रही है। सारा की जिंदगी का यह नया अध्याय न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खुशी भरा है। अब इंतजार है उनकी वेडिंग रिसेप्शन और कपल की ऑफिशियल वेडिंग वीडियोज़ का, जिन्हें देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Also Read : Deepika Padukone on Dhurandhar : दीपिका पादुकोण ने देखा पति रणवीर सिंह की 280 करोड़ वाली ‘धुरंधर’, रिव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात

 

Advertisement
Next Article