Sara Tendulkar Outfits : वेडिंग सीजन में सारा तेंदुलकर के ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स करें ट्राई
सारा का फैशनसेंस बहुत ही कमाल का है। उनके आउटफिट्स भी गजब के होते हैं।
अगर आप शादी के लिए आउटफिट डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो आज हम आपको सारा तेंदुलकर के क्लासी और ट्रेंडी आउटफिट्स दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।
पीच स्टोनवर्क लहंगा
अगर आप एक यंग लड़की हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको सारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए।
पीच कलर के सिंपल लहंगा के साथ सारा ने वीनेक बोल्ड ब्लाउज और नेट का हैवी इंब्रायड्री स्टोनवर्क दुपट्टा स्टाइल किया है, जो कमाल का लग रहा है।
रेड शिमर लहंगा
शिमर लहंगा हर उम्र की महिला के लिए बेस्ट है। अगर आप एक न्यूली वेड हैं, तो भी आप अपने कलेक्शन में इस तरह के लहंगे को शामिल कर सकती हैं।
सारा ने लहंगे को ब्रालेट झुमर लेस के साथ कंप्लीट किया है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप मिनिमल जूलरी पेयर करके कमाल की दिखेंगी।
पीच कलर गाउन
अगर आप सबसे हटके कुछ अलग पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको सीथ्रू स्टाइल ये गाउन अपने वेडिंग कलेक्शन में जरूर ट्राई करना चाहिए।
ब्लैक ब्रालेट गाउन
अगर आप एथनिक पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आपको शादी में इस बार शिमर ब्लैक गाउन ट्राई करने चाहिए। ब्रालेट स्टाइल इस गाउन को कैरी करना बहुत ही आसान है।
मिरर वर्क पीच लहंगा
मिररवर्क लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आपके लिए सारा का ये लुक बेस्ट रहेगा।