Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sara Tendulkar का देसी और ग्लैमरस वेडिंग लुक बना सोशल मीडिया सेंसेशन

सारा तेंदुलकर के वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल

10:41 AM Apr 19, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सारा तेंदुलकर के वेडिंग लुक ने जीता फैंस का दिल

Advertisement

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपने वेस्टर्न और एलिगेंट फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं

लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा ट्रडिशनल और देसी अवतार दिखाया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

सारा तेंदुलकर का लुक एक खूबसूरत पिंक साड़ी में देखने को मिला, जो फैबीआना इंडिया लेबल का था जो उनके लुक को रॉयल टच दे रही थी।

सारा का शिमरी शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो सेट, जिसे डिजाइन किया था मशहूर डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा ने और स्टाइल किया था सिमरन आहूजा ने।

इस आउटफिट में उनकी हाफ स्लीव्स कुर्ती की स्कूप नेकलाइन और गोल्डन शाइनिंग टेक्सचर ने उन्हें एक परियों जैसी चमकदार लुक दी।

कुर्ती और प्लाजो के बॉर्डर पर लगे राउंड मिरर लटकन पूरे आउटफिट में ब्लिंग और ग्रेस एड कर रहे थे।

यह लुक खासतौर पर संगीत नाइट की वाइब्स को ध्यान में रखकर चुना गया था।

अपने लुक को और खास बनाने के लिए सारा के ईयररिंग्स उनके आउटफिट के साथ शानदार लग रहे थे।

सारा तेंदुलकर का ये देसी लुक न सिर्फ बेहद खूबसूरत था बल्कि फैशन और कल्चर का बेहतरीन फ्यूजन भी दिखा रहा था।

Advertisement
Next Article