Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरदाना ने हजरत मुहम्मद साहिब के परिजनों के बारे में अभद्र टिप्पणीयां कर छलनी किए मुस्लिम समाज के ह्रदय : अब्बास राजा

NULL

02:26 PM Dec 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : एक राष्ट्रीय चैनल के एंकर रोहित सरदाना की तरफ से टवीट् के माध्यम से हजरत मुहम्मद साहिब की पत्नी व बेटी के बारे अभद्र भाषा का इ्स्तेमाल करने से भडक़े अंजुमन-ए-मकसदे हुसैनी व मुस्लिम यूथ फंट्र के सदस्यों ने स्थानीय जालंधर बाईपास चौंक में अब्बास राजा के नेतृत्व में एंकर रोहित सरदाना का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। अब्बास राजा ने केंद्र सरकार व अल्पसंख्यक आयोग से आग्रह कि वह सरदाना के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल की सलाखों के पीछे पंहुचा कर आहत हुई मुस्लिम समाज की भावनाओं पर मरहम लगाने के प्रयत्न करें।

वहीं उन्होने उक्त चैनल के प्रबंधकों से भी आग्रह किया कि वह रोहित सरदाना को चैनल से बाहर का रास्ता दिखा कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं। अब्बास ने जहां केंद्र सरकार से सरदाना की गिरफ्तारी का आग्रह किया वहीं दूसरी तरफ चेतावनी कारे लहजे में कहा कि अगर सरदाना के खिलाफ कानूनी कारवाई न हुई तो अंजुमन-ए-मकसदे हुसैनी व मुस्लिम यूथ फंट्र पंजाब के मुस्लमानों को साथ लेकर नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल आरम्का करेगा। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरदाना की गिरप्तारी नहीं होगी। रोष प्रर्दशन में मुस्लिम समाज के साथ साथ ईसाई समुदाय के लोगो ने काी एंथनी मसीह के नेतृत्व में शिरकत की।

इस अवसर पर तम्मनें अंसारी, शबी हैदर,हंजला अंसारी, एंथनी मसीह, जाफिर खान, डा. इसरार, सलेम खान,डा. अनीष अंसारी, हसन रिजवी, जुल्फी रिजवी, आमीर रिजवी, मोहम्मद राजा, ईसान हैदर, मोहम्मद अली, शहबाज आलम, मुस्तफा खान, शब्बू खान, गियासुुुदीन अंसारी, असरार तरहीन, मोहम्मद अली, मूसा खान सहित अन्य भी उपस्थित थे। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article