Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgets
vastu-tips | Festivals
Explainer
Advertisement

National Unity Day: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अपने दोस्तों और चाहने वालों को भेजें ये Quotes

02:27 PM Oct 30, 2025 IST | Amit Kumar
Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi, credit (S-M)

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi: भारत में हर साल 31 अक्टूबर को देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। उन्हें पूरे देश में “लौह पुरुष” और “भारत के एकीकरण के शिल्पकार” के रूप में सम्मानित किया जाता है। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है, ताकि उनके विचारों और योगदान को याद किया जा सके।

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi: भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान

स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल ने एक सच्चे देशभक्त के रूप में भाग लिया। लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि भारत की आजादी के बाद सामने आई, जब उन्होंने अपने शानदार नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से 550 से अधिक रियासतों को भारत में मिलाया। यह काम आसान नहीं था। कई रियासतें अलग राह पकड़ना चाहती थीं। मगर पटेल की कूटनीति, समझदारी और दृढ़ता ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने देश को बिखरने से बचाकर एक मजबूत और अखंड भारत की नींव रखी।

Advertisement
Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi, credit (S-M)

Sardar Patel Jayanti Wishes in Hindi: लौह पुरुष की जयंती पर देशभर में आयोजन

सरदार पटेल की जयंती पर पूरे देश में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोग राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हैं और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हैं। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में भाषण, प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ होती हैं, ताकि नई पीढ़ी उनके विचारों से जुड़ सके। इस दिन लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी सरदार पटेल के प्रेरणादायक विचारों को साझा करते हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi, credit (S-M)

National Unity Day 2025: सरदार पटेल के अनमोल विचार

1-अधिकारों की कद्र तभी होती है जब उन्हें पाने के लिए मेहनत की जाए।

2-अपमान सहने की कला सीखिए, यही ताकत की पहचान है।

3-मेरा सपना है कि भारत में कोई भी भूखा न रहे।

4-जब जनता एकजुट होती है तो सबसे शक्तिशाली शासन भी टिक नहीं पाता। इसलिए जाति-पांत के भेदभाव को छोड़कर सब मिलकर रहें।

5-प्रेम और शांति से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है, वैर-भाव से नहीं।

6-भारत की मिट्टी में कुछ विशेषता है, यहां हमेशा महान आत्माएं जन्म लेती हैं।

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti Quotes in Hindi, credit (S-M)

7-गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।

8-बहुत बोलने से नहीं, कर्म करने से सफलता मिलती है।

9-मुफ्त में मिली चीज़ की कीमत कम होती है, पर मेहनत से पाई चीज़ की असली कीमत होती है।

10-आज का काम कल पर मत टालिए, क्योंकि आज का काम ही कल की नींव रखता है।

11-मुश्किल हालात में कायर बहाने ढूंढते हैं, जबकि बहादुर रास्ता निकालते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Artificial Rain: बीजेपी की “टेक्नोलॉजी से बारिश” वाली घोषणा बनी मज़ाक, AAP का व्यंग्यात्मक वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Next Article