Saree Design For Tulsi Vivah: इस तुलसी विवाह पर दिखना है सबसे हटके, तो पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी ये ट्रेंडिंग साड़ी
Saree Design For Tulsi Vivah: तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। ये पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग पूरे श्रद्धा और सादगी के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराते हैं। ऐसे मौके पर महिलाएं भी सज-संवर के अच्छे से तैयार होती हैं। ऐसे मौके पर साड़ी पहनना न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि ये पारंपरिक सुंदरता का प्रतीक भी है।
तुलसी पूजा के लिए साड़ी चुनते समय ध्यान रखें कि आपका लुक ग्रेसफुल और सांस्कृतिक दोनों लगे। इस दिन महिलाएं अक्सर पीले, लाल, हरे या नारंगी रंग की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, जो शुभ माने जाते हैं।
Saree Design For Tulsi Vivah: पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी ये ट्रेंडिंग साड़ी
1. Aditi Rao Hydari
लाल रंग सुहाग की निशानी है। इसलिए आप तुलसी विवाह के मौके पर ऐसी लाल साड़ी पहनें। ये साड़ी एकदम सिंपल है। ऐसे में इसके साथ अपना मेकअप थोड़ा अच्छा रखें। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी। बालों में जूड़ा बनाकर चाहें तो गजरा लगाएं। ये गजरा आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा।
2. Priyanka Chopra
ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ऐसी पिंक साड़ी पहनकर जलवा बिखेरें। इस तरह की साड़ी के साथ ग्लैमरस ब्लाउज पहनें। इसके साथ हाई बन बनाकर आप बाकियों से अलग दिख सकती हैं। गले में मल्टी लेयर चोकर और आंखों पर काला चश्मा पहनकर जब आप तैयार होंगी तो सबसे प्यारी और ग्लैमरस दिखेंगी।
3. Shilpa Shetty
यदि आप कुछ हैवी आउटफिट कैरी करना नहीं चाहती हैं तो ऐसी प्लेन सिल्क की साड़ी पहनें। इस साड़ी के साथ अपनी शादी की चुनरी कैरी करें। ये देखने में अच्छा लगेगा। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इसके साथ गले में गोल्ड चोकर पहनें। इसी से आपके लुक देखने में अच्छा लगेगा।
4. Genelia D'souza
हॉटर नैक इस टाइम ट्रेंड में है आप भी एक्ट्रेस की तरह पहनें। इसके साथ हाई बन बनाकर आप बाकियों से अलग दिख सकती हैं।