W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saree Designs For Women At Age 40: साड़ी के ये डिजाइंस आपको दिखा सकते हैं उम्र में 5 वर्ष कम

07:45 AM Jan 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
saree designs for women at age 40  साड़ी के ये डिजाइंस आपको दिखा सकते हैं उम्र में 5 वर्ष कम
Advertisement

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस रशिका दुग्‍गल ने इस तस्‍वीर में क्रेप सिल्क साड़ी पहनी है, इस तरह की साड़ी हर उम्र की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है

इसकी लाइन प्रिंट डिजाइन आपके लुक को मॉडर्न टच देती है, हल्के फैब्रिक और सॉफ्ट टेक्सचर वाली यह साड़ी पहनने में बेहद आरामदायक होती है

इस साड़ी के साथ डीप नेकलाइन वाला स्‍लीवलेस ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं, साथ ही गलें में स्‍लीक सा नेकलेस पहन सकती हैं

अगर आप इसे और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो उसके साथ स्‍टाइलिश बेल्‍ट कैरी कर सकती हैं

शेवरॉन प्रिंट यानी जिगजैग पैटर्न की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं, इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने भी ऐसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है

यह प्रिंट आपको स्लिम और स्टाइलिश लुक देता है, यह प्रिंट इतना ज्‍यादा अट्रैक्टिव होता है, कि लोगों की नजरें आपकी साड़ी पर ही टिककर रह जाती हैं

इस साड़ी को स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज के साथ पहनें, इसे हाई हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें, जिससे आपका लुक और निखर कर सामने आएगा

ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी आपको ग्रेसफुल और क्लासी लुक दे सकती है

वैसे तो इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, मगर आपको ट्रेंडी लुक चाहिए, तो आप नेट वर्क वाली ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं

इस साड़ी के साथ आप क्लच बैग कैरी कर सकती हैं, आप इसे किसी फॉर्मल इवेंट या पार्टी में पहनकर अपनी उम्र से कम दिख सकती हैं

टिशू सिल्क साड़ी का एक बार फिर से कमबैक हुआ है और इसे फैशन ट्रेंड में वापिस लाने वाले हैं फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा

यह साड़ी बेहद खूबसूरत और शाही लुक देती है, इसकी शाइन और टेक्सचर आपको एक अलग ही पहचान दे सकती है

इसे आप गोल्डन ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं, यह साड़ी शादी या बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है

शीर फैब्रिक साड़ियां ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक के लिए बेहतरीन हैं, तस्‍वीर में मौन रॉय ने भी एसी ही एक साड़ी कैरी की हुई है

इस साड़ी का हल्का और ट्रांसपेरेंट लुक आपको स्लिमर दिखाने में मदद करता है, इसे डीप नेक ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करें

यह लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी या खास मौके पर आपको सबसे अलग बनाएगा

इस तस्‍वीर में श्‍वेता तिवारी ने शिफॉन साड़ी पहनी है, जो डिजाइनर भी है। शिफॉन साड़ी हल्के और फ्लोई फैब्रिक के कारण किसी भी अवसर पर पहनी जा सकती हैं

डिजाइनर शिफॉन साड़ियां खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं, जो अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं

इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ पहनें, यह लुक आपको यंग और स्टाइलिश दिखाएगा।

Republic Day Outfits: केसरिया रंग के इन आउटफिट में खूब जचेंगी, 26 जनवरी पर करें ट्राई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×