Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Saree for Wedding : नई-नवेली दुल्हन पहनें Disha Parmar जैसी ये 8 खूबसूरत साड़ियां

09:15 AM Nov 21, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

दिशा परमार, सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया सूद का रोल कर चुकी हैं। रील लाइफ में सीधी-सादी प्रिया किसी भी सेलिब्रेशन के मौके पर खूबसूरत साड़ियां पहनकर दर्शकों का दिल चुरा लेती है।

आइए डालते हैं एक्ट्रेस दिशा परमार के साड़ी लुक्स पर नजर, जो शादी के लिए परफेक्ट हैं।

प्लेन व्हाइट साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए दिशा परमार ने यहां चिकनकारी स्टाइल वाला मल्टी कलर ब्लाउज पहना है। इस पर कई रंगों से कट वर्क वाली एम्ब्रॉइडरी की गई है।

जूलरी के लिए दिशा ने सिल्वर कलर चुना है लेकिन इसके नीचे गुलाबी रंग की मोतियां लगी हुई हैं। दिशा ने इससे मैच करते हुए गुलाबी रंग की प्लेन चूड़ियां भी पहनी हैं।

दिशा परमार ने अपने घर की गणपति पूजा में ब्लू बनारसी साड़ी को पहना था। यह साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली है, जिससे मैच करती हुई उन्होंने गोल्डन ट्रेडिशनल जूलरी पहनी हैं।

छोटी बूटियों वाली रेड बनारसी साड़ी तो वैसे भी एवरग्रीन है और दिशा तो इसमें बला की खूबसूरत दिख रही हैं। बारीक मोतियों वाला नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में कंगन दिशा पर जंच रहे हैं।

एक्ट्रेस ने बीच मांग निकालकर बालों को आगे से हल्का पफ लुक दिया है और पीछे बंधे बालों में ताजे फूलों का गजरा लगाया है।

ऑरेंज साड़ी और उस पर गोटा पट्टी वर्क, यह ड्रीम साड़ी ही तो है। दिशा ने इस साड़ी के साथ छोटी बूटियों वाले मैचिंग रंग का ब्लाउज पहना है।

प्लेन ब्लैक साड़ी और बॉर्डर पर ब्लैक मोतियों वाला लेस, इस साड़ी की खूबसूरती को खास बना रहा है।

Advertisement
Next Article