Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरफराज अहमद के मुंह पर श्रीलंका से हार के बाद नाराज पाकिस्तानी फैन ने लगाया जोरदार तमाचा, देखें वीडियो

06:59 AM Oct 11, 2019 IST | Desk Team
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 3-0 से हराया। श्रीलंका से मिली इस करारी शिकस्‍त के बाद पाकिस्तान टीम पर अपने ही देश में बुरी तरह से बदनामी हो रही है। पाकिस्तानी फैन्स हेड कोच मिस्बाह उल हक की रक्षात्मक रणनीति को ही इस हार का जिम्मेदार मान रहे हैं और कड़ी आलोचना कर रहे हैं। 
Advertisement
इतना ही नहीं कप्तान सरफराज अहमद ने भी श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि वनडे सीरीज में श्रीलंका को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कराई थी लेकिन टी20 सीरीज में श्रीलंका ने पाक टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। पाक टीम को घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हार के बाद फैन्स का गुस्सा सिर चढ़कर बोल रहा है। 
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के साथ ही चार साल बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट वापस आया है। टी20 सीरीज के पहले मैच में पाक टीम को श्रीलंका ने 64 रनों से हराया था वहीं दूसरे मैच में 35 रनों से हराया और अंतिम और तीसरे मैच में पाक को श्रीलंका ने 13 रनों से करारी मात दे दी। 
श्रीलंका ने इस सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान क्रिकेट काे क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान टीम की इस शर्मनाक हार के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैन्स ने पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद के कटआउट पर जमकर अपना गुस्सा निकाला। क्रिकेट फैन्स के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
यूं निकाला सरफराज पर गुस्सा
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीरीज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेली गई। तीनों ही मैचों में श्रीलंका ने पाक टीम को हराया। श्रीलंका ने आखिरी मैच में पाक को 148 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करें में पाकिस्तान टीम नाकाम रही और सीरीज हार गई। 

इस हार के बाद सरफराज अहमद के पुतले पर एक फैन ने स्टेडियम के बाहर मुुक्के ही मुक्के बरसाए। सरफराज अहमद के कटआउट पर फैन ने दो तमाचे लगाए और पेट पर भी मुक्के मारे। इस पाकिस्तानी फैन का वीडियो साशोल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
Advertisement
Next Article