Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान हुए चोटिल, वीडियो हुआ वायरल

प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान को चोट, फैंस हुए चिंतित

04:11 AM Nov 15, 2024 IST | Anjali Maikhuri

प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान को चोट, फैंस हुए चिंतित

जल्द बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत को खेलनी है अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ,यह सीरीज भारत खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसी टीम जिसने भारत से एक ही साल में 2,2 आईसीसी ट्रॉफी छीनी है । और अब यह सीरीज भी भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकी यह सीरीज तय करेगी की भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं लेकिन इस बिच प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज सरफ़राज़ खान को छोटी सी इंजरी हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

22 नवंबर से पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम की तैयारियों में थोड़ी सी परेशानी नज़र आई । दरअसल, मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। नेट पर बल्लेबाजी करते समय उनकी कोहनी में चोट आई।और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने भारतीय फैंस को चिंतित कर दिया है

इस बीच सरफराज खान के चोटिल होने की खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को ‘फॉक्स क्रिकेट’ की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स पर अभ्यास करते दिखाया गया। इसमें सरफराज खान अपनी दाहिनी कोहनी को सहलाते दिखे। बताया गया कि नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए वह चोट का शिकार हो गए।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सरफराज खान को नेट्स से लौटते समय अपनी कोहनी पकड़े देखा गया। इस दौरान वह कुछ असहज दिखे। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। वह मामूली चोट का शिकार हुए थे, जिसके कारण एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

Advertisement
Next Article