सरफराज ‘कन्फ्यूज’ थे : सचिन तेंदुलकर
तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी।
07:46 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team
मैनचेस्टर : चैम्पियन बल्लेबाज तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी। भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया। तेंदुलकर ने कहा कि मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था।
Advertisement
इसके बाद जब शादाब खान आये तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिये गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो। यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है। उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा।
Advertisement