टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सेट पर इस तरह बर्ताव करते हैं अक्षय कुमार, सरगुन मेहता ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

फिल्म में उनके साथ सरगुन मेहता और रकुलप्रीत भी हैं। फिल्म में सरगुन मेहता को एक सख्त पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा गया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के असल व्यवहार के बारे में लिखा है।

05:42 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

फिल्म में उनके साथ सरगुन मेहता और रकुलप्रीत भी हैं। फिल्म में सरगुन मेहता को एक सख्त पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा गया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के असल व्यवहार के बारे में लिखा है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म कठपुतली को लेकर
सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस
हॉटस्टार पर रिलीज हुई है
, फिल्म को दर्शकों
से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सरगुन ने इससे पहले कभी भी अक्षय कुमार के
साथ काम नहीं है। ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनका
अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है।

Advertisement

सरगुन मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अक्षय की दो
बीटीएस फोटो साझा की है। फोटो में अक्षय और सरगुन दोनों एक दूसरे की तरफ मुंह करके
खड़े है और दोनों किसी बात पर हंसते हुए दिख रहे है। जहां फोटो में अक्षय ने ठंड
से बचने के लिए जैकेट पहन रखी है वहीं सरगुन ने कंबल लपेट रखा है।

फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जिस दिन ये खबर आई कि मैं अक्षय कुमार के साथ
फिल्म कर रही हूं
, उस दिन से हर जगह,
हर फैमिली फंक्शन, हर डिनर पर एक ही सवाल था कि रियल लाइफ में कैसे हैं अक्षय
कुमार
? मैं झूठ नहीं बोल रही हूं
कि जब इनकी तारीफ शुरू करो तो घंटों तक करते रह सकते हो।”

इसी के साथ अदाकारा ने अभिनेता की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि शूटिंग के
दौरान वह हर किसी के साथ कितना ज्यादा शालीन रहते हैं। कि वह सेट पर कितने ज्यादा
पैशिनेट
, डेडिकेटेड और डिसिप्लिन
हैं। तारीफ के लिए हमेशा ही मेरे पास शब्द कम पड़ जाते हैं। 33 साल तक सिल्वर
स्क्रीन और लोगों के दिलों पर राज करना कोई मजाक नहीं है।

सरगुन ने आखिर में लिखा, “अक्षय कुमार सही
मायने में एक सुपरस्टार हैं। इतने शानदार होने के लिए आपका शुक्रिया अक्षय सर। मैं
हमेशा आपके लिए दुआ करूंगी।
वहीं अक्षय ने
पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा
, ‘बिग हग एसएचओ परमार…जल्द मिलेंगेएक्ट्रेस की
पोस्ट पर कई सारे सेलेब्स ने कॉमेंट किया है।

वहीं फिल्म कटपुतली की बात करें तो यह मूवी एक सीरियल किलर के बारे में है
जिसने पूरे शहर के दिल में डर पैदा कर दिया है। फिल्म में अक्षय एक पुलिस अफसर के
किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत और सरगुन
मेहता भी लीड रोल में नजर आई। कठपुतली में सरगुन मेहता भी पुलिस ऑफिसर के रोल में
दिखी हैं।

 

 

Advertisement
Next Article