Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरिया-एंगल-गॉर्डर चढ़कर गिरे

NULL

10:20 AM Mar 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : गत सप्ताह के पूर्वारार्ध्द में पड़ते के अभाव में अधिकतर फिनिश्ड गुड्स वाली कम्पनियां सरिया, एंगल, गॉर्डर, टी-आयरन व चैनल के भाव 400/700 रुपए बढ़ा दिये थे, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध्द में सीलिंग के साथ-साथ रुपए की तंगी होने से तैयार माल की बिक्री घट गयी, जिससे सप्ताहांत में बढ़े भाव घटाने पड़े। कुछ रिसेलर कम्पनियों के भाव की अपेक्षा 100/200 रुपए घटाकर व्यापार करते सुने गये जिससे आगे कुछ और घटने के आसार बन गये हैं। आलोच्य सप्ताह के शुरुआती दौर में कच्चे माल की कमी होने एवं बिके हुए फिनिश्ड गुड्स की लोडिंग चलने से अधिकतर कम्पनियों ने सरिये के भाव 600/700 रुपए बढ़ाकर कोट किये, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध्द में नई-पुरानी स्क्रैप में 400/500 की गिरावट आ जाने एवं एनसीआर में सीलिंग के चलते रुपए की तंगी आ गयी।

फलत: ग्राहकी के अभाव में सप्ताह के अंतिम दो दिनों के अंतराल बढ़े भाव को फिर से कम्पनियों द्वारा वापिस लेना पड़ा। कामधेनु सरिया फिर से 12-एमएम साईज का 50600 रुपए, जय ज्वाला 49600 रुपए एवं केवीएस 49000 रुपए पर आ गये। बिड़ला एवं अम्बा शक्ति में भी उसी अनुपात में बाजार दबे रहे। उधर कैपिटल एंगल भी 400 रुपए बढक़र 46100 रुपए बिकने के बाद 46 हजार रुपए पर आ गया। राणा एंगल 43300 रुपए एवं चैनल 44300 रुपए जीएसटी पेड बिकने की खबर थी। गौरतलब है कि जो स्क्रैप पुराना 28500 रुपए बिकी थी, उसके भाव 28000 रुपए रह गये। इंगट भी 35 हजार रुपए पर 500 रुपए घटाकर बोला गया।

यहां एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिये की कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठक के बाहर दर्शाई गई हैं ताकि अनुमान लगाया जा सके कि कीमतों का रुख किस प्रकार रहा (सभी कर अतिरिक्त) कामधेनु 8 एमएम (51300) 51300, 10 एमएम (50700) 50700 12 एमएम (49500) 49500, 16 एमएम (49500) 49500, 20 एमएम (49500) 49500, 25 एमएम (49500) 49500, कामधेनु एसएस-10000 (दो का दम) (प्रति पीस) (8 एमएम) 309, (10) 473, (12) 674, (16) 1199, (20) 1875, (25) 2927, अम्बा शक्ति (एफई-500 डी) 8 एमएम (50800) 50800, 10 एमएम (50200) 50200, 12-16 एमएम (49000) 49000, 20 एमएम (49000) 49000, केवीएस 8 एमएम (45900) 45900, 10 एमएम (45400) 45400, 12-16 एमएम (44200) 44200, 20 एमएम (44200) 44200, टीएमटी बिड़ला 8-एमएम (50300) 50300, 10-एमएम (49900) 49900, 12-25 एमएम (48600) 48600, टीएमटी अम्बा शक्ति 8 एमएम (48800) 48800, 10 एमएम (48200) 48200, 12-16 एमएम (47000) 47000, 20-25 एमएम (47000) 47000, जय ज्वाला (एफई-500) 8 एमएम (51300) 51300, 10 एमएम (50700) 50700 12 एमएम (48500) 49600, 16 एमएम (48500) 49600, 20 एमएम (48500) 49600, 25 एमएम (48500) 49600, राना एंगल 43800 एवं कैपिटल एंगल (50&5)(50&6) 45900, (40&5)(40&6) 46200, (35&5)(65&6) 46400, (32&3)(25&3) 46900 रुपए प्रति टन रहे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article