आजादी के बाद अमृतसर के गांव कडिय़ाल में पहली बार सर्वसहमति के साथ चुना गया सरपंच
पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर के ब्लाक हर्षा छीना के अंतर्गत पड़ते इतिहासिक गांव कडिय़ाल में देश की आजादी के उपरांत पहली बार सर्वसहमति के साथ
लुधियाना-अमृतसर : पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर के ब्लाक हर्षा छीना के अंतर्गत पड़ते इतिहासिक गांव कडिय़ाल में देश की आजादी के उपरांत पहली बार सर्वसहमति के साथ सरपंच चुना गया है।
गांववासियों ने सर्वसहमति के साथ वडाली वरिष्ठ कांग्रेसी आगु बेअंत सिह को सरपंच चुना है।
यहां यह बात उल्लेखनीय है कि पार्टीबाजी से ऊपर उठते हुए गांव के विकास के लिए यह सर्वसहमति के कारण गांववासियों ने खुशी का इजहार किया है।
कैप्टन ने पंचायती चुनावों की घोषणा दिसंबर में करवाकर सिख कौम के साथ कमाया द्रोह – लोंगोवाल
हालांकि गांव के कुछ लोग अकालियों को और कुछ लोग आप को भी समर्थन देते रहे है।
यह भी पता चला है कि जिला अमृतसर के ब्लाक चौगवां के गांव जॅजे में सरपंची चुनावों में पहलकर्मी करते हुए आज समूह गांववासियों ने सर्वसहमति के साथ बीबी लखविंद्र कौर, पत्नी निर्मल जीत सिंह को सरपंच चुना है।
– सुनीलराय कामरेड