Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

जोधपुर के लूणी में डंपर से पुलिस कॉन्स्टेबल कुचलने के मामले में सरपंच पति हिरासत में

पुलिस कर्मी को कुचलने का आरोप, जोधपुर में सरपंच पति हिरासत में

01:22 AM May 26, 2025 IST | Aishwarya Raj

पुलिस कर्मी को कुचलने का आरोप, जोधपुर में सरपंच पति हिरासत में

जोधपुर के लूणी में पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी को डंपर चालक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में सरपंच पति हापुराम को हिरासत में लिया है। घटना के दौरान डंपर चालक ने पुलिस की रोकने की कोशिश को नजरअंदाज करते हुए कॉन्स्टेबल को कुचल दिया।

जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र में रविवार को हुई घटना में पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील खिलेरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जब एक डंपर चालक ने पुलिस का पीछा करते हुए उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने मामले में सरपंच पति हापुराम को हिरासत में लिया है। डंपर चालक राणाराम बाबल ने एक कच्ची सड़क पर डंपर खाली करना शुरू किया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने तेज़ी से डंपर घुमाते हुए कॉन्स्टेबल सुनील को कुचल दिया। कॉन्स्टेबल सुनील पेट और पैर के नीचे से डंपर के पहिये के नीचे आ गए। गंभीर हालत में उन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवैध बजरी खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला

रविवार को लूणी के खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। सूचना मिली थी कि सरपंच पति हापुराम और शिवजी अपनी जेसीबी से अवैध बजरी भरवा रहे हैं। पुलिस टीम ने नाकाबंदी की, लेकिन जेसीबी ड्राइवर फरार हो गए और डंपर चालक भी भाग निकला। पुलिस ने डंपर का पीछा किया, लेकिन सफेद कार में सवार रवि गोदारा ने धमकी देकर पीछा रोकने को कहा और फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सरपंच पति हापुराम को हिरासत में लिया है। कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई की तरफ से पुलिस पर जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही खनिज विभाग की रिपोर्ट के आधार पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है। मौके से 1240 टन अवैध बजरी और एक जेसीबी जब्त की गई है। राजस्व विभाग ने आरोपियों की खातेदारी जमीन के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Jodhpur में दिशा समिति की बैठक, गजेंद्र सिंह शेखावत ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

सरपंच पति हापुराम का आपराधिक इतिहास

हापुराम के खिलाफ पहले भी आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), मारपीट, बलवा और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article