Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोदी का सबका साथ सबका विकास स्लोगन छलावा : सतीश चंद्र यादव

राज्य सरकार से की है। आशा में काम काम करने वाली,आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिका की एवं असंगठित मज़दूरों को सम्मानजनक मजदूरी मिले।

10:41 PM Jan 09, 2019 IST | Desk Team

राज्य सरकार से की है। आशा में काम काम करने वाली,आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिका की एवं असंगठित मज़दूरों को सम्मानजनक मजदूरी मिले।

पटना : ट्रेड युनियन आयोजित बिहार बंद में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हजारों की तायदाद में कार्यकत्ता सडक़ पर उतरे । डाकबंगला चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर सतीश चंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी के कुनीतियों के कारण देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है।

सबका साथ सबका विकास, जो स्लोगन है वो सिर्फ छलावा है। उन्होंने सबका साथ तो लिया लेकिन विकास के बदले सबका विनाश किया । निजि क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक समान वेतन देने की मांग केंद्र सरकार और राज्य सरकार से की है। आशा में काम काम करने वाली,आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिका की एवं असंगठित मज़दूरों को सम्मानजनक मजदूरी मिले।

संविदा प्रथा व ठेकेदारी प्रथा को भी राज्य सरकार समाप्त करे उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को सीबीआई के माध्यम से परेशान करने पर कड़ा ऐतराज जताया । उन्होंने कहा कि समाज का हर तबके के लोग अपने अपने घर से निकलकर बंद का समर्थन किया । इसके लिए बिहार की तमाम जनता धन्यवाद के पात्र है। पुतला दहन करनेवालों में अरविंद कुमार पंकज, आलोक यदुवंशी, पारस पासवान,प्रेम कुमार, वलीराम यादव, साकेत यादव, मनीष गुप्ता, मृत्युंजय पासवान आदि शामिल थे ।

Advertisement
Advertisement
Next Article